Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, टॉप लीडरशिप ने BJP पर साधा निशाना

Manish Sisodia Arrested: आम आदमी पार्टी (आप) ने 2021-22 आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 28, 2023, 08:56 AM IST
  • संजय सिंह ने लगाये केंद्र सरकार पर करोड़ों के घोटाले का आरोप
  • गोपाल राय ने कार्रवाई पर उठाये सवाल
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, टॉप लीडरशिप ने BJP पर साधा निशाना

Manish Sisodia Arrested: आम आदमी पार्टी (आप) ने 2021-22 आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली के आप मुख्यालय में आप के शीर्ष नेतृत्व सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में एकत्र हुए. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया.

संजय सिंह ने लगाये केंद्र सरकार पर करोड़ों के घोटाले का आरोप

आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को भाजपा द्वारा रची गई एक सुनियोजित साजिश करार दिया और दावा किया कि यह इस समय अडानी समूह और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच की कड़ी जैसे सवालों से देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है.

यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने दावा किया, ‘केंद्र सरकार कुछ हजार नहीं, बल्कि लाखों करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल है और इसलिए अपने कुकर्मो से जनता का ध्यान हटाने के लिए उन्होंने 'नकली मामले' में सिसोदिया को गिरफ्तार करने का फैसला किया.’

सिसोदिया के खिलाफ नहीं है कोई सबूत

उन्होंने बताया कि कोई सबूत नहीं होने के बावजूद डिप्टी सीएम को गिरफ्तार किया गया. सिसोदिया के घर पर 14 घंटे से अधिक समय तक छापा मारा गया, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. सिंह ने कहा कि कैसे सिसोदिया के कार्यालय और पैतृक गांव में जांच एजेंसियों द्वारा छापे मारे गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद सीबीआई ने अब सिसोदिया पर 10,000 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

गोपाल राय ने कार्रवाई पर उठाये सवाल

आप के दिल्ली संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया को जब भी समन किया गया तो वह सीबीआई के सामने पेश हुए और सीबीआई के पास अदालत के इस सवाल का कोई जवाब नहीं था कि उसे पांच दिन की रिमांड की जरूरत क्यों है.

राय ने कहा कि आप जांच में सहयोग करती रहेगी, लेकिन अगर गिरफ्तारी लोगों में आतंक फैलाने का जरिया है, तो वे पलटकर जवाब देंगे. आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी एक तानाशाह की तरह दिल्ली चला रहे हैं और दावा किया कि दिल्ली पुलिस खुलेआम आप कार्यालय में घुसी और पार्टी कार्यकर्ताओं को अंदर से घसीटा.

केजरीवाल का दावा, गिरफ्तारी के खिलाफ थे सीबीआई अफसर

उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के अंदर जब शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, उन्हें दिल्ली पुलिस ने घसीटा और हिरासत में लिया.

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव था और उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश का पालन करना था.’

इसे भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से क्या दिल्ली के बजट पर पड़ेगा असर? समझिए हर पहलू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़