नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तबलीगी जमात के जमाती कोरोना बम बने फिर रहे हैं. निजामुद्दीन मरकज को तो खाली करा लिया गया. लेकिन दिल्ली के कई इलाकों की मस्जिदों में अभी भी ये कोरोना बम छिपे बैठे हैं.
लगातार जारी है दिल्ली पुलिस की कवायद
दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि उत्तर पूर्वी जिले की 7 मस्जिदों और शाहदरा जिले की एक मस्जिद में कई जमाती रुके हुए हैं इनमें से कुछ विदेशी भी हैं. इस खबर के मिलते ही दिल्ली पुलिस ने 7अलग अलग मस्जिदों से कुल 106 जमातियों को ढूंढ निकाला.
7 मस्जिदों में मिले 106 जमाती
दिल्ली पुलिस को पता चला कि 106 जमाती उत्तर पूर्वी जिले की 7 मस्जिदों में रुके हुए थे. इसमें से सीलमपुर की 2 मस्जिद, वेलकम की 3 मस्जिद, शास्त्री पार्क की 2 मस्जिद और मानसरोवर पार्क की 1 मस्जिद शामिल है. इन 106 लोगों में से 84 जमाती विदेशी हैं. ये सभी विदेशी जमाती निजामुद्दीन के मरकज में हुए जलसे में शामिल हुए थे. जबकि 7 जमाती शाहदरा जिले के आस्का मस्जिद में ठहरे हुए थे.
पुलिस ने सबके खिलाफ किया मामला दर्ज
प्रशासन ने इन सभी जमातियों में से कुछ को आइसोलेट करने के लिए वजीराबाद भेज दिया गया है. जबकि बाकी को सेल्फ क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. स्थानीय पुलिस ने दिल्ली के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी भी दे दी है. आरोप है कि सभी विदेशी जमातियों ने स्थानीय प्रशासन को अपने ठहरने की जानकारी नहीं दी थी.