लखनऊ: दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से उत्तरप्रदेश में गैर कानूनी काम करने वाले हर अपराधी में योगी सरकार का खौफ व्याप्त हो गया है. योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सभी अवैध काम करने वाले मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोगों पर शिकंजा कस रहे हैं. इनके कई गुर्गे पहचान बदलकर रहने को विवश हैं.
मुख्तार अंसारी के सहयोगी ने खुद तुड़वा दिया होटल
उत्तर प्रदेश में गुजरे वक्त में अपराध का खौफ कायम करने वाले माफिया गैंग और उनके सरगनाओं पर अब योगी सरकार की सख्ती का खौफ सिर चढ़ कर बोल रहा है. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, अबू सलेम, विजय मिश्रा जैसे गैंगस्टर्स के साथ उनके करीबी भी अब सरकार के निशाने पर आ चुके हैं. शासन के खौफ का नजारा इन दिनों गाजीपुर में आसानी से देखा जा सकता है, जहां बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी मोहम्मद आजम ने खुद ही अपना अवैध निर्माण तोड़ना शुरू दिया है.
क्लिक करें- 93 साल के हुए भाजपा के शिखर पुरुष लालकृष्ण आडवाणी, PM Modi ने कही बड़ी बात
गरीबों की जमीन हथियाकर माफियाओं ने किया अवैध निर्माण
उल्लेखनीय है कि राज्य में पूर्ववर्ती सरकारों के संरक्षण में कई माफियाओं और बाहुबली नेताओं ने अवैध रूप से गरीबों, किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके अपने होटल और बड़ी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर दीं थी. उत्तरप्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ही इन पर कार्रवाई शुरू हो चुकी थी लेकिन बिकरू कांड के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार और सख्ती से काम करने लगी.
प्रशासन ने दी थी कड़ी चेतावनी
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर उसके लोगों में भी जिला प्रशासन का खौफ बन गया है. गाजीपुर से रोजा इलाके में डॉक्टर आजम एक होटल का निर्माण करा रहे थे, जिसमें मास्टर प्लान के मानक के विपरीत निर्माण कराया गया था.
इसको लेकर 2 दिन पहले मास्टर प्लैन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध तरीके से कराए जा रहे निर्माण को 1 हफ्ते में गिराने के निर्देश दिया, नहीं तो कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा इसे तोड़ने की बात कही गई थी. इस निर्देश के बाद मोहम्मद आजम ने खुद ही अवैध निर्माण को रोक कर होटल को गिराने का काम शुरू कर दिया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234