पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरूद्वारे पर हमला हुआ

हमले में सिख श्रद्धालुओं के गुरुद्वारे में फंसे  होने की खबर आई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 4, 2020, 02:41 AM IST
    • शुक्रवार सुबह हुआ गुरुद्वारे पर कट्टरपंथी भीड़ का हमला
    • सिख श्रद्धालुओं के गुरुद्वारे में फंसे होने की खबर है
    • भारत ने पाकिस्तान से फौरन कार्रवाई करने को कहा
    • जगजीत कौर मामले से जुड़ा है यह हमला
    • हमलावरों की अगुवाई मुहम्मद हसन के भाई ने की
पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरूद्वारे पर हमला हुआ

नई दिल्ली. दुखद है ये हमला लेकिन सच तो ये है कि हैरानी की खबर नहीं है यह. पकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले नई बात नहीं है. अब यह कायराना हमला हमारे ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुआ है.

भारत ने पाकिस्तान से फौरन कार्रवाई करने को कहा 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हमले की खबर का संज्ञान लेते हुए तुरंत पकिस्तान से अपील की है कि वे फौरी कार्रवाई करें और गुरूद्वारे में फंसे सिक्ख श्रद्धालुओं को वहां से निकालने की व्यवस्था करें. भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए शीघ्र कदम उठाने की अपील की है. 

जगजीत कौर मामले से जुड़ा है यह हमला 

पिछले साल अगस्त में ज्ञानी भगवान सिंह की बेटी जगजीत कौर का अपहरण कर उसका धर्मातरण करवाने की घटना सामने आई थी. इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद हसन के रिश्तेदार राणा मंसूर ननकाना साहिब गुरुद्वारा हमले के दौरान भीड़ को उकसाता देखा गया. भारत ने पाकिस्तान को साफ़ साफ़ कहा कि यह हमारी जानकारी में है कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर यह हमला सिख लड़की जगजीत कौर के अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की घटना से जुड़ा हुआ है. 

शुक्रवार सुबह हुआ हमला 

शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में कटटरपंथी मुस्लिम ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर इकट्ठे हो गए और उन्होंने   गुरुद्वारे पर पथराव करते हुए हमला कर दिया. हमले के दौरान लोगों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए.कई सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे के भीतर ही फंसे रह गए. घटना के बाद पकिस्तान  के सिख समुदाय ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाईं है. 

हमलावरों कीअगुवाई मुहम्मद हसन के भाई ने की 

गुरूद्वारे पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व उसी मोहम्मद हसन का भाई कर रहा था जिसने सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण कर लिया था और उससे जबरन निकाह भी कर लिया था. मोहम्मद हसन के भाई का बयान आया है कि इन्हीं सिखों ने जगजीत कौर को वापस भेजने के लिए हम पर दवाब डाला था, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता क्योंकि लड़की अब मुस्लिम बन चुकी है.

ये भी पढ़ें. बन रही हैं संभावनाएं अमरीका और ईरान के बीच जंग की

 

ट्रेंडिंग न्यूज़