UNLOCK 1 में नहीं मिली ढील, नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर सील

अनलॉक-1 का आगाज हो चुका है, लेकिन दिल्लीवालों आने जाने वालों को जो राहत की उम्मीद थी, वो नहीं मिली है. अनलॉक-1 में भी लोगों के लिए दिल्ली दूर ही है. नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर अब भी सील रहेंगे..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2020, 12:59 PM IST
    • अनलॉक-1 में भी दिल्ली लोगों के लिए दूर
    • नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर अब भी सील
    • दिल्ली जाने के लिए वैध पास जरूरी
    • बॉर्डर पर लॉकडाउन वाली शर्तें अब भी लागू
    • केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट
    • बॉर्डर पर चेकिंग के चलते लग रहा है जाम
    • दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस बने मुसीबत
    • नोएडा में कोरोना के 42% केस दिल्ली से जुड़े
    • बॉर्डर खोलने से कोरोना केस बढ़ने का खतरा
UNLOCK 1 में नहीं मिली ढील, नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर सील

नई दिल्ली: कोरोना को हराने के लिए करीब ढाई महीने की बंदी के बाद आज देश खुली हवा में सांस ले रहा है. लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के बाद अब अनलॉक का दौर शुरू हुआ है. जिसमें कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी पूरे देश में काफी हद तक छूट दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के मुताबिक अब आप अपने निजी वाहन से देश के किसी भी हिस्से में जा सकते हैं.

अनलॉक-1 में भी दिल्ली लोगों के लिए दूर

राज्यों ने इंटर स्टेट आवाजाही को भी हरी झंडी दे दी है लेकिन गाजियाबाद और नोएडा वालों के लिए दिल्ली अब भी दूर बनी हुई है. दिल्ली से सटे यूपी के इन दोनों जिलों के दिल्ली से लगते बॉर्डर सील हैं. दरअसल, दिल्ली में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस बने मुसीबत

रविवार को राजधानी में कोरोना से 1295 नए संक्रमित केस सामने आए. एक दिन में कोरोना के मामलों में ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. दिल्ली में कोरोना का फैलता दायरा ही वो वजह है. नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर को खुलने नहीं दे रही है. गौतमबुद्ध नगर हेल्थ डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट भी इसकी पुष्टि करती है.

नोएडा में कोरोना के 42% केस दिल्ली से जुड़े

इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 दिनों में गौतमबुद्ध नगर में सभी कोरोना संक्रमण के मामलों में 42 प्रतिशत केस का स्त्रोत दिल्ली है. यानी कुल संक्रमण के 42 फीसदी मामले दिल्ली से जुड़े हुए हैं.

ऐसे में नोएडा प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए ये फैसला लिया कि नोएडा-दिल्ली बॉर्डर की स्थिति जैसे पहले थी, उसी तरह बनी रहेगी. मतलब साफ है कि जो शर्तें पहले से लागू थी, दिल्ली जाने के लिए वही आगे भी लागू रहेंगी. नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने जाने वालों के पास 'वैध पास' होना जरूरी होगा.

दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन-4.0 के वक्त ही बॉर्डर को खोल दिया गया था और एंट्री-एग्जिट के लिए किसी पास की जरूरत नहीं थी, लेकिन नोएडा और गाजियाबाद ने अपने बॉर्डर नहीं खोले जाने का ऐलान हो गया. उन्हें डर है कि अगर बॉर्डर खोले गए तो कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आ सकता है.

दिल्ली जाने के लिए वैध पास जरूरी

इसीलिए दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील रखे गए हैं और सिर्फ उन लोगों को एंट्री दी जा रही है. जिनके पास ई-पास है या फिर ऐसे लोग जो लोग बेहद जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं.

बॉर्डर पर चेकिंग के चलते लग रहा है जाम

आज सुबह से ही पुलिस दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच कर रही है. पुलिस ने जांच के दौरान सिर्फ वैध पास वाले लोगों को ही बॉर्डर पार करने की इजाजत दे रही है. बॉर्डर पर सख्ती से जांच हो रही है, जिसके चलते दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर जाम लगना शुरू हो गया.

22 अप्रैल से ही दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से ही इन्हें खोलने की मांग उठ रही है. ये बॉर्डर बंद होने से इन दोनों ही जिलों में अभी तक इंडस्ट्रीज सही से शुरू नहीं हो सकी हैं. एक ओर जहां सामनों की आवाजाही बाधित हो रही है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1 हजार से ज्यादा इंडस्ट्री के संचालक जो जो दिल्ली और हरियाणा में रहते हैं वो आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पाक की सिम कार्ड वाली साजिश का खुलासा: ISI का 'डर्टी गेम'

बहरहाल परेशानियां कितनी भी हों लेकिन दिल्ली में कोरोना से बिगड़चे हालात देखकर लगता नहीं कि बॉर्डर पर किसी तरह की राहत जल्द मिलने वाली है. वहीं यूपी की योगी सरकार ने भी अनलॉक-1 की एडवाइजरी जारी कर दी है. वहीं गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर खोलने का निर्णय दोनों जिले के डीएम पर छोड़ दिया था, जिसे लेकर ये जानकारी आ गई है कि नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर अब भी सील रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: संक्रमण के मामले में विश्व में 7वें स्थान पर पहुंचा भारत! रफ्तार बेकाबू

इसे भी पढ़ें: आज से देश में UNLOCK 1 का आगाज! इन बंदिशों से मिली आजादी, जानिए यहां

ट्रेंडिंग न्यूज़