ऑपरेशन हाथरस: आरोपी ने पीड़ित की भाभी से कहा था, 'मैं बूलगढ़ी का डॉन बोल रहा हूं'

हाथरस कांड में ज़ी हिन्दुस्तान ने सच सामने लाने के लिए पड़ताल की, जिसमें ये पता चला है कि आरोपी संदीप ने पीड़ित की भाभी को फोन पर धमकी दी थी. संदीप ने कहा था- 'बूलगढ़ी का डॉन बोल रहा हूं, क्या करोगी?'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2020, 07:32 AM IST
  • 2 बार संदीप के पिता से पीड़ित के पिता ने की शिकायत
  • पीड़ित के पिता ने लगाया था बेटी से छेड़खानी का आरोप
  • बात बढ़ी तो पीड़ित के पिता ने दी थी कार्रवाई की चेतावनी
  • संदीप के पिता गुड्डू ने विवाद बढ़ने पर बेटे को भेजा था दिल्ली
  • आरोपी संदीप ने कहा था, 'मैं बूलगढ़ी का डॉन बोल रहा हूं'
ऑपरेशन हाथरस: आरोपी ने पीड़ित की भाभी से कहा था, 'मैं बूलगढ़ी का डॉन बोल रहा हूं'

लखनऊ: ज़ी हिन्दुस्तान के ऑपरेशन हाथरस में बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया कैमरे पर पीड़ित परिवार के एक पड़ोसी ने चौंकाने वाली बात बताई. इसके मुताबिक संदीप ने एक बार पीड़ित के घर के मोबाइल नंबर पर कॉल किया था. फोन पीड़ित की भाभी ने उठाया. उसने पूछा- कौन बोल रहे हो? संदीप का जवाब था - 'मैं बूलगढ़ का डॉन बोल रहा हूं, बोलो क्या करोगी?' ज़ी मीडिया के खुफिया कैमरे पर पीड़िता के पड़ोसी की तरफ़ से किए गए खुलासे को यहां पढ़िए.

खुफिया कैमरे पर पीड़िता के पड़ोसी

"वो (लड़की के पिता) शिकायत करके आए दो बार, फिर तीसरी बार जानो फोन किया लड़का ने, लड़की के पास मोबाइल था. हां मोबाइल था, फोन किया तो फोन उठाया लड़की की भाभी ने. तो उनको बोल रहा है कि मैं बूलगढ़ी का डॉन बोल रहा हूं, बताओ तुम क्या करेगी? आरोपी संदीप और पीड़िता के परिवार में एक नंबर का कनेक्शन"

ज़ी मीडिया के पास इस तरह के दावे को पुख्ता करने वाले ऐसे साक्ष्य भी हैं, जिससे पता चलता है कि मुख्य आरोपी संदीप और पीड़ित के परिवार के एक फोन नंबर पर महीनों बातचीत होती रही थी. 

आरोपी के कॉल डाटा रिकॉर्ड से खुलासा

पीड़िता के बड़े भाई और आरोपी के कॉल डाटा रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक संदीप और पीड़ित के भाई के नंबर पर 104 बार बातचीत हुई. सीडीआर के मुताबिक ये बातचीत 5 घंटे से ज़्यादा देर तक हुई थी. पीड़िता के भाई ने ज़ी हिन्दुस्तान के खुलासे पर क्या कहा? आपको बताते हैं.

हमने पीड़ित के बड़े भाई से इसका जवाब हासिल करने का फैसला किया. जिसके नाम से ये सिमकार्ड खरीदा गया था. जब हमने उन्हीं से सच जानना चाहा तो उन्होंने किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया.

पीड़िता के परिवार और आरोपी के बीच संपर्क पर बूलगढ़ी

हमने गांव वालों के सामने आरोपी संदीप और पीड़िता के परिवार में एक और पारिवारिक रंजिश, दूसरी तरफ संपर्क में होने के सवाल किए तो एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. 

खुफिया कैमरे पर ग्रामीण- "इतना तो है कि उस लड़के ने लड़की से बात तो की है. ये तो सत्य है कि लड़की एक साल से संपर्क में थी. उन्होंने शिकायत की, भई देखो या तो तुम अपने लड़के को रोक लो या फिर लड़की तुम्हारे घर में कर दूंगा, रखनी पड़ेगी इसे. लड़की के पिता ने कही ये बात."

"मतलब पहले उन्होंने धमकी दी"

"नहीं, धमकी का मतलब ये हो गया कि फिर मैं शादी कर दूंगा, लड़की की शादी तुम्हारे लड़के से कर दूंगा फिर रखनी पड़ेगी लड़की"

"तीसरी बार लड़के ने फोन किया. फोन लड़की की भाभी ने उठाया. लड़के ने बोला कि मैं बूलगढ़ी का डॉन बोल रहा हूं. तू बता क्या करेगी."

ज़ी हिन्दुस्तान के खुलासे पर आरोपी संदीप के पिता

हमारी तफ़्तीश का मकसद सिर्फ सच जानना है. इसलिए गांव वालों के इन दावों पर हमने आरोपी संदीप के पिता से भी सवाल किए.

खुफिया कैमरे पर आरोपी संदीप के पिता

रिपोर्टर - लड़की और संदीप का प्रेम प्रसंग था ?

आरोपी संदीप के पिता - ऐसी कोई बात होगी तो मेरी जानकारी में नहीं है

रिपोर्टर - लड़की के पिता ने आपको तीन बार टोका है ?

आरोपी संदीप के पिता - नहीं

आरोपी संदीप के पिता- चक्कर होगा पर मेरी जानकारी में नहीं है

ज़ी हिन्दुस्तान का मकसद

खुफिया कैमरे में संदीप के पिता गांव वालों के दावों को कबूल नहीं करते. लेकिन उन्होंने इस दावे को खारिज भी नहीं किया. हाथरस कांड से जुड़े इस बड़े खुलासे को आपके सामने लाने का हमारा मकसद किसी तरह का फ़ैसला करना या फिर किसी तरह का दावा करना नहीं. सिर्फ़ और सिर्फ़ पीड़िता की मौत के सच तक पहुंचना है.

असित दीक्षित और कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़