सबसे पहले माता-पिता, तब कोई भगवान, लड़की ने पसंद के लड़के से शादी की तो बोला कोर्ट

19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र के पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की बात बताते हुए याचिका दायर की थी. पिता ने कोर्ट से अपनी बेटी की कस्टडी उन्हें सौंपने की गुहार भी लगाई. इंजीनियरिंग की छात्रा (बेटी) ने एक ड्राइवर से शादी की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2022, 08:41 AM IST
  • प्रत्यक्षीकरण याचिका पर विचार करते हुए यह टिप्पणी की
  • इंजीनियरिंग की छात्रा ने एक ड्राइवर से शादी की है
सबसे पहले माता-पिता, तब कोई भगवान, लड़की ने पसंद के लड़के से शादी की तो बोला कोर्ट

बेंगलुरु: कर्नाटक हाईकोर्ट ने बेटी की कस्टडी की याचिका दायर करने वाले एक पिता के केस में दिलचस्प टिप्पणी की है. कोर्ट ने जो कहा है वह हर माता-पिता और बच्चों को जानना और समझना चाहिए. कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को 'मनुस्मृति' का हवाला देते हुए कहा कि माता-पिता से पहले कोई देवता नहीं हैं और कोई उन्हें वापस नहीं कर सकता. 

पीठ ने एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर विचार करते हुए यह टिप्पणी की.

क्या कहा अदालत ने
अदालत ने आगे कहा, "ऐसे माता-पिता हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया और ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता के लिए सब कुछ छोड़ दिया है."

क्या है पूरा मामला
19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र के पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की बात बताते हुए याचिका दायर की थी. पिता ने कोर्ट से अपनी बेटी की कस्टडी उन्हें सौंपने की गुहार भी लगाई. इंजीनियरिंग की छात्रा (बेटी) ने एक ड्राइवर से शादी की है.
न्यायमूर्ति बी. वीरप्पा और न्यायमूर्ति के.एस. हेमलेखा ने कहा कि प्यार अंधा होता है और उन्हें माता-पिता का प्यार नजर नहीं आता.

पीठ ने कहा, "माता-पिता के साथ जो किया गया, वह कल बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आपस में प्यार की कमी होती है, तब ऐसी परिस्थितियां सामने आती हैं." पीठ ने यह टिप्पणी करने के बाद पिता द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को यह रेखांकित करते हुए खारिज कर दिया कि बेटी नाबालिग नहीं है और उसे अपनी पसंद के युवक से शादी करने का अधिकार है. अदालत ने कहा कि लड़की ने अदालत के समक्ष कहा है कि वह वयस्क है और जिस युवक से वह प्यार करती है, उससे शादी कर ली है.उसके पति ने भी अदालत को आश्वासन दिया कि वह पत्नी की ठीक से देखभाल करेगा.

ये भी पढ़िए- स्वप्न विज्ञान: सपने में क्या देखा, गिरगिट या भैंस? एक क्लिक में जानें आपके साथ अच्छा होगा या बुरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़