पीएम मोदी ने इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में कहीं ये बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण समेत सभी वर्तमान विषयों पर देश स्थिति पर बात की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2020, 06:56 PM IST
    • कोरोना के खिलाफ हर देशवासी संकल्पित
    • आत्मनिर्भर भारत पर दिया प्रधानमंत्री ने जोर
    • ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार के कामों को गिनाया
    • पीएम मोदी ने ICC की तारीफ की
पीएम मोदी ने इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में कहीं ये बड़ी बातें

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत और लोकल के लिए वोकल जैसे अभियानों के जिक्र किया. उन्होंने बताया कि भारत अब कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों से अधिक कोरोना के स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या है. ये अच्छा संकेत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी की इस मुसीबत की दवाई सिर्फ मजबूती है और मुश्किल वक्त में भारत हमेशा आगे बढ़कर सामने आया है. 

कोरोना के खिलाफ हर देशवासी संकल्पित

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई बड़ी है और हर देशवासी संकल्प से भरा है. आपदा को अवसर में बदलना है. आत्मनिर्भर बनाने का अवसर है. कोरोना संकट देश के लिए बड़ा मोड़ है. आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे लेकर जाना है. भारत को अपने पैरों पर खड़ा होना है. हार मानने वालों को मौके नहीं मिलते.

आत्मनिर्भर भारत पर दिया प्रधानमंत्री ने जोर

 

पीएम मोदी ने कहा कि हमें कई वस्तुएं विदेश से मंगवानी पड़ती हैं और हमें ये योजना बनानी होगी कि हम स्वदेश को किस प्रकार मजबूत और स्वावलंबी बना सकते हैं. पीएम ने कहा कि यही वक्त है कि लोकल के लिए वोकल हुआ जाए और सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बड़े रिफॉर्म का ऐलान किया गया, अब उन्हें जमीन पर उतारा जा रहा है.

ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार के कामों को गिनाया

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के द्वारा ऊर्जा और तकनीक के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक काम किये गए हैं, उन्हें भी गिनाया. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले एक LED बल्ब 350 रुपये में मिलता था और अब 50 रुपये में मिलता है. अब देश में करोड़ों घरों में इसका उपयोग हो रहा है. इससे उत्पादन की लागत कम हुई और लाभ हुआ है.

 

पीएम मोदी ने ICC की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (ICC) की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था ने देश की आर्थिक प्रगति में अहम योगदान दिया है. अपने गठन के बाद से ICC ने अब तक काफी कुछ देखा है और भारत की विकास यात्रा का हिस्सा रहे हैं. इस साल की बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब देश कई मुश्किलों को झेल रहा है. उन्होंने कहा कि 5 साल बाद ICC संस्था अपने सौ साल पूरे करेगी. 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में हर किसी के लिए यही वक्त है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को संपूर्ण करने के लिए कुछ लक्ष्य तय किए जाएं.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़