मुख्यमंत्रियों संग बैठक से पहले पीएम मोदी ने देश को किया सम्बोधित, कहीं बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए उत्साहित किया और कई अहम बातें देश को बतायीं. उन्होंने लोगों से दो गज की दूरी का पालन करने का आग्रह किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 16, 2020, 08:57 PM IST
    • कोरोना से एक भी मौत करती है विचलित- पीएम मोदी
    • अब खुल चुका है लॉकडाउन- पीएम मोदी
मुख्यमंत्रियों संग बैठक से पहले पीएम मोदी ने देश को किया सम्बोधित, कहीं बड़ी बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कल तक देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ विस्तार से मंथन करेंगे. वो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा करेंगे और देश के वर्तमान हालात की समीक्षा करेंगे. दो दिनों की डिजिटल बैठक के पहले दिन यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वार्ता शुरू हो गई है. बैठक से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया.

कोरोना से एक भी मौत करती है विचलित- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से संवाद में कहा कि कोरोना वायरस से हुई किसी की भी मौत असहज करने वाली है. एक भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत मुझे विचलित करती है. पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया था और भीषण महामारी को परास्त किया था.

अब खुल चुका है लॉकडाउन- पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक से पहले कहा कि देश अब धीरे धीरे खुल रहा है और जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. उन्होंने कहा कि  हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे. उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे. पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि हमारे यहां जो छोटी फैक्ट्रियां हैं उन्हें गाइडेंस की, हैंड होल्डिंग की बड़ी जरूरत है. मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें- लद्दाख में अप्रैल से जारी तनातनी, एक नजर में देखिए भारत-चीन सीमा विवाद के घटनाक्रम

इन राज्यों से मंथन करेंगे प्रधानमंत्री

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपाल से वार्ता कर रहे हैं. पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख, झारखंड, छत्तीसगढ़,गोवा, केरल, पुडुचेरी,असम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड, अंडमान-निकोबार, दादर नगर हवेली और दमन दीव, लक्षद्वीप. कोरोना महामारी के दौरान यह प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बैठक है.

आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे. इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़