नई दिल्ली: देश को कोरोना संकट में सबसे अधिक ईमानदार करदाताओं की जरूरत है. देश की सभी गतिविधियां कर दाताओं की ईमानदारी और मेहनत से संचालित होती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहित करने के लिए और उनके योगदान को याद करते हुए आज एक नए प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के करदाताओं की वजह से आत्मनिर्भर भारत और न्यू इंडिया का संकल्प पूरा होने जा रहा है.
'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन नामक प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत
गौरतलब है कि कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत की. इस प्लेटफॉर्म का नाम 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट' दिया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की शुरुआत है, जिसमें फेसलैस असेसमेंट-अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म हैं.
Taxpayers charter is also a big step in the country's development journey: Prime Minister Narendra Modi at launch of the platform for “Transparent Taxation – Honoring The Honest pic.twitter.com/MPSNiotDeB
— ANI (@ANI) August 13, 2020
टैक्स प्रणाली में सुधार से देश के विकास में आयेगी गति- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. गलत तौर तरीके अपनाना सही नहीं है, वो दौर पीछे चला गया है. पीएम मोदी ने कहा कि कर्तव्य भाव को सर्वोपरि रखते हुए सारे बदलाव होने चाहिए. देश का टैक्स सिस्टम आज नए मोड़ पर है. उन्होंने कहा कि पॉलिसी स्पष्ट होती है तो ग्रे एरिया कम हो जाते हैं और कोरोना के संकट के समय भी भारत में रिकॉर्ड FDI आया है.
देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/jvXzZH9N2f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020
नये प्लेटफ़ॉर्म की सभी सुविधाएं 25 सितंबर से शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जानकारी दी है कि इस नए प्लेटफॉर्म की सभी सुविधाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी. उन्होंने कहा कि इनमें कुछ सुविधा अभी से लागू हो गई है, जबकि पूरी सुविधा 25 सितंबर से शुरू होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वक्त में हमने इन मसलों पर फोकस किया है, ये नई यात्रा की शुरुआत है. अब ईमानदार का सम्मान होगा, एक ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाता है. आज से शुरू हो रही नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्ननेंस को आगे बढ़ाती हैं.
130 करोड़ में से केवल डेढ़ करोड़ देते हैं टैक्स- पीएम मोदी
इन सारे प्रयासों के बीच बीते 6-7 साल में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में करीब ढाई करोड़ की वृद्धि हुई है।
लेकिन ये भी सही है कि 130 करोड़ के देश में ये अभी भी बहुत कम है।
इतने बड़े देश में सिर्फ डेढ़ करोड़ साथी ही इनकम टैक्स जमा करते हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 2012-13 में जितने टैक्स रिटर्स होते थे और उनकी स्क्रूटनी होती थी आज उससे काफी कम है, क्योंकि हमने टैक्सपेयर्स पर भरोसा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 130 करोड़ लोगों में से सिर्फ डेढ़ करोड़ लोग ही टैक्स भर रहे हैं, ये संख्या काफी कम है. हर व्यक्ति को इसपर चिंतन करना होगा, इससे ही देश आत्मनिर्भर आगे बढ़ेगा.