गले में मुसीबत बन सकता है आलू का सेवन, ज्यादा खाने पर हो सकती है ये 5 बीमारियां

Potatoes Side Effects: वैसे तो आलू में विटामिन C की मात्रा अधिक होती है, जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है, लेकिन आलू का अधिक सेवन करने से आपकी त्वचा पर दाने, खुजली और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. 

नई दिल्ली: Potatoes Side Effects: आलू में कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, पोटेशियम, जिंक, विटामिन और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. आमतौर पर इसे हर सब्जी के साथ मिलाकर खाया जाता है, लेकिन ज्यादा आलू का सेवन हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. इसके अधिक सेवन से आपको ये परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. 

1 /6

पोषक तत्वों की कमी: आलू में काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर पाया जाता है, लेकिन इसमें अन्य पोषक तत्व बेहद कम होते हैं. ऐसे में आलू का अधिक सेवन करने से हमारे शरीर में अन्य पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिससे हमारा शरीर कमजोर हो सकता है. 

2 /6

पाचन समस्याएं: आलू में फाइबर की मात्रा बेहद ज्यादा होती है, जो आपमें पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकती है. आलू का अधिक सेवन करने वाले लोगों में एसिडिटी, कब्ज, दस्त और पाचन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने का खतरा अधिक होता है.   

3 /6

वजन बढ़ना: आलू में कैलोरी की मात्रा भी अधिक होती है, इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है. आलू का अधिक सेवन करने वाले लोगों में मोटापे और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याएं होने का खतरा ज्यादा होता है. खासतौर पर हृदय रोग और गठिया होने का खतरा ज्यादा रहता है.    

4 /6

ब्लड शुगर का स्तर बढ़ना: आलू में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ा सकती है. वहीं आलू का अधिक सेवन करने वाले लोगों में इससे डायबिटीज समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा अधिक होता है. इसका सेवन सीमित मात्रा में करें.   

5 /6

त्वचा समस्याएं: वैसे तो आलू में विटामिन C की मात्रा अधिक होती है, जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है, लेकिन आलू का अधिक सेवन करने से आपकी त्वचा पर दाने, खुजली और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में इसके अधिक सेवन से बचें. 

6 /6

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.