नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के उन लोगों को बहुत बड़ी राहत दी जिनके रोजगार लॉकडाउन में चले गए थे. कई मजदूर जो अन्य राज्यों से उत्तरप्रदेश लौटे थे, अब उन्हें घर पर ही रोजगार मिलने जा रहा है. उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान का श्री गणेश किया जो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया.
प्रधानमंत्री ने कई लोगों से की बात
Prime Minister Narendra Modi launches ‘Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan' through video-conference in the presence of Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/21x7BrAeia
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2020
रोजगार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के कई श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों से वार्ता की. पीएम मोदी से बात करने के लिए सभी मजदूर बहुत उत्सुक दिखे. बेहद आत्मीय भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी का हालचाल जाना और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके हर संकट में केंद्र और राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है.
पीएम मोदी से लोगों ने अपने मन की बात कही
पीएम मोदी ने कई मजदूरों के साथ संवाद किया. पीएम मोदी ने गोंडा की विनिता से बात की, इस दौरान विनिता ने बताया कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक समूह बनाया है. हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी जिसके बाद हमने ये काम शुरू किया.
ये भी पढ़ें- 'आतंकिस्तान' के पीएम इमरान खान की नजरों में 'शहीद' है आतंकी ओसामा बिन लादेन
इसके अलावा पीएम मोदी ने बहराइच के तिलकराम से बात की, जो खेती करते हैं. पीएम ने कहा कि पीछे बहुत बड़ा मकान बन रहा है, इसके बाद किसान ने कहा कि ये आपका ही है. ये आवास योजना से हमें फायदा मिला. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी समस्याएं भी बतायीं.