पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, हर सफर में पेट्रोल पर बचेंगे करीब 500 रुपये

एक्सप्रेसवे के बनने से चित्रकूट और दिल्ली के बीच की दूरी लगभग 70 किलोमीटर तक कम हुई है. इसके अलावा इस एक्प्रेसवे पर जाम आदि जैसी मुसीबतों से भी निजात मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2022, 11:21 AM IST
  • बुंदेलखंड वाले अब जल्दी पहुंचेंगे दिल्ली
  • आज पीएम करेंगे एक्सप्रेसवे की उद्घाटन
पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, हर सफर में पेट्रोल पर बचेंगे करीब 500 रुपये

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि, इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों का काफी सहूलियत और सुविधाएं मिलेंगी.  प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

बुंदेलखंड क्षेत्र वाले अब जल्दी पहुंचेंगे दिल्ली

अभी तक चित्रकूट से दिल्ली पहुंचने में लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. इसमें करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता था. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद ये दूरी सिर्फ 630 किलोमीटर ही रह जाएगी और समय भी बचेगा. 

यानी एक लिहाज से देखा जाए तो इस एक्सप्रेसवे के बनने से चित्रकूट और दिल्ली के बीच की दूरी लगभग 70 किलोमीटर तक कम हुई है. इसके अलावा इस एक्प्रेसवे पर जाम आदि जैसी मुसीबतों से भी निजात मिलेगी. इससे ना सिर्फ लगभग 3-4 लीटर तेल की बचत होगी बल्की सफर में भी लगभग 2-3 घंटे की बचत होगी. हालांकि, फिलहाल इस पर लगने वाले टोल टैक्स की जानकारी सामने नहीं आई है. 

क्या है एक्सप्रेसवे की खासियत

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के बन जाने से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और जालौन के लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा.  इस एक्सप्रेस-वे पर 250 से ज्यादा छोटे पुल, 15 से ज्यादा फ्लाईओवर, 6 टोल प्लाजा और 12 से ज्यादा बड़े पुल और 4 रेल पुल बनाए गए हैं. 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग और एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. 

यह एक्प्रेसवे चार लेन में बनाया गया है. इसके अलावा इसकी कुल लंबाई 296 किलोमीटर है. यही नहीं भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन तक भी बढ़ाया जा सकता है.  296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर लोगों की सहूलियत के लिए 4 जन सुविधा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 4 पेट्रोल पंप भी बनाए जाएंगे. एक्सप्रेस-वे पर कोई पशु न आने पाएं, इसके लिए दोनों तरफ कंटीली तार का बाड़ लगाया गया है. एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ 7 लाख पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में महिला सिपाही से दुष्कर्म, पीड़िता के खिलाफ भी केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़