भोपाल: धार्मिक नगरी उज्जैन के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उज्जैन महाकाल परिसर में नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी लगभग साढ़े 4 घंटे मध्यप्रदेश में रहने वाले हैं. आपको बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है और यहां पूरे वर्ष भक्तों का तांता लगा रहता है.
क्या है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार 11 अक्टूबर को उज्जैन आयेंगे. पीएम भारतीय वायुसेना के विमान से दोपहर 3:35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर सायं 4:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सायंकाल पांच बजे उज्जैन हेलीपेड पहुंचेंगे.
मंदिर में पीएम का शेड्यूल
-सायंकाल 5:25 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर आगमन के बाद महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.
-प्रधानमंत्री सायंकाल 6:25 से 7:05 बजे तक 'श्री महाकाल लोक' राष्ट्र को समर्पित करेंगे
-इसके बाद कार्तिक मेला ग्राउण्ड में जन-समारोह में शामिल होंगे.
-रात्रि 8:30 बजे उज्जैन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-रात्रि नौ बजे इंदौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे.
महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर की खासियत
856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर
'महाकाल लोक' के भव्य प्रवेश द्वार नंदी द्वार के नीचे 'मोली' (पवित्र) धागों से ढका एक बड़े आकार का 'शिवलिंग' रखा गया है
शीर्ष पर 'त्रिशूल' डिजाइन की गई है और भगवान शिव की 'मुद्रा' है
शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 53 प्रबुद्ध भित्ति चित्र भी हैं.
कॉरिडोर की लंबाई 900 मीटर से ज्यादा है
यहां 108 बलुआ पत्थर से तैयार स्तंभ बनाए गए हैं.
50 देशों के एनआरआई बनेंगे गवाह
इस अविस्मरणीय और ऐतिहासिक आयोजन के करोड़ों देशवासियों के साथ 50 देशों के एनआरआई भी साक्षी बनेंगे. इस लोकार्पण कार्यक्रम से 50 देशों के एनआरआई भी जुड़ेंगे. साथ ही प्रदेश के 1070 मंडलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा.
इसे भी पढ़ें- क्या IPL पर लगने वाला है बैन? अदालत में पहुंची याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.