मोदी ने बांग्लादेश के अखबार में लिखा लेख, जानिए उसमें क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं. इस दौरे से पहले उन्होंने  बांग्लादेश के अखबार 'द डेली स्टार' में एक लेख लिखा है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2021, 12:14 PM IST
  • प्रधानमंत्री ने 'बंगबंधु' को किया याद
  • भूमि समझौते ने दूर की जटिलताएं
मोदी ने बांग्लादेश के अखबार में लिखा लेख, जानिए उसमें क्या है?

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं. इस दौरे से पहले उन्होंने वहां के अखबार ' द डेली स्टार' में एक लेख लिखा है.

यह लेख उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान और भारत-बांग्लादेश के मजबूत रिश्तों को समर्पित किया है. 

इस लेख में 'बंगबंधु'  के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर्रहमान को याद किया गया है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश में 26 मार्च को बांग्लादेश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल बांग्लादेश की आजादी की 50वीं सालगिरह है और इस साल इसे 'मुजीब वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा. 

जानिए पीएम मोदी के लेख की पांच बड़ी बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान को याद करते हुए लिखा है कि 'जब मैं बंगबंधु के जीवन और संघर्ष को देखता हूं, तो खुद से सवाल करता हूं कि अगर आधुनिक काल के उस नायक की हत्या न हुई होती, तो हमारा उप-महाद्वीप कैसा दिखता.'

उन्होंने बंगबंधु की हत्या की घटना को याद करते हुए लिखा है, ' बंगबंधु के हत्यारे, उनके शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण उप-महाद्वीप के सपने को तोड़ना चाहते थे. वे उस बांग्लादेश के सपने को तोड़ना चाहते थे, जिसके लिए बंगबंधु जीवनभर संघर्ष किया था. 

यह भी पढ़िए: LIVE: PM Modi का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा, एयरपोर्ट पर शेख हसीना ने किया स्वागत

उन्होंने आगे कहा कि अगर बंगबंधु जीवित रहे होते, तो शायद भारत और बांग्लादेश का रिश्ता एक अलग तरह से विकसित हुआ होता. बंगबंधु के नेतृत्व में बांग्लादेश एक संप्रभु, आत्मविश्वासी और अपने पड़ोसी देशों के साथ मित्रता से रहने वाले देश के रूप में आगे बढ़ रहा था. यदि यह क्रम जारी रहता, तो शायद भारत और बांग्लादेश कुछ ऐसी उपलब्धियां हासिल कर सकते थे, जो हम इतने सालों बाद हासिल करने में सक्षम हुए हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि साल 2015 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए भूमि समझौते से दोनों देशों के बीच रही कुछ जटिलताएं अवश्य दूर हुई हैं. भारत और बांग्लादेश जैसे आधुनिक राष्ट्रों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था. 

प्रधानमंत्री ने लेख का अंत भारत और बांग्लादेश की सौहार्दता को रेखांकित करते हुए किया. उन्होंने लिखा है, 'जय बांग्ला, जय हिन्द. बंगबंधु की विचारधारा भारत और बांग्लादेश की दोस्ती के रिश्ते को हमेशा मजबूती प्रदान करती रहे.' 

यह भी पढ़िए: Uttar Pradesh में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, कब और कैसे पड़ेंगे वोट जानिए सबकुछ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़