बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सरगर्मियां, तेजस्वी के आवास पर रोके गए RJD विधायक

कहा जा रहा है कि विधायकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है. पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पत्रकारों से कहा कि सभी विधायकों की इच्छा हुई कि हम सभी अगले 48 घंटे तक साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद रहेंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2024, 09:22 PM IST
  • तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायक.
  • 12 तारीख को होगा नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट.
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सरगर्मियां, तेजस्वी के आवास पर रोके गए RJD विधायक

पटना. बिहार की नई एनडीए सरकार 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. इससे पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विपक्षी RJD विधायकों को शनिवार को पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के आवास पर हुई बैठक के बाद वहीं रोक लिया गया है.

दोपहर में हुई थी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव आवास पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे से राजद के विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के बाद विधायकों को रोक लिया गया है. आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और पत्रकारों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई. इसी के बाद सभी विधायकों के बैग तेजस्वी यादव के आवास पहुंचने लगे.

मनोरंजन की भी व्यवस्था 
कहा जा रहा है कि विधायकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है. पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पत्रकारों से कहा कि सभी विधायकों की इच्छा हुई कि हम सभी अगले 48 घंटे तक साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद रहेंगे. 

मांझी बोले- हम एनडीए के पक्ष में वोट करेंगे
इस बीच बीच एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके चारों विधायक एनडीए सरकार के समर्थन में हैं और अगर जरूरत पड़ी तो फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार के पक्ष में वोट देंगे. उन्होंने कहा कि दो विधायक पटना से बाहर हैं, वे भी रविवार तक पटना पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. एनडीए के समर्थन में 128 विधायक हैं, जो बहुमत से अधिक है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़