PK ने पवार को 2024 के चुनाव में 400+ सीटें जीतने का फॉर्मूला बताया!

सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि प्रशांत किशोर (PK) ने शरद पवार (Sharad Pawar) को बीजेपी को मात देने का सीक्रेट बताया है. गैर-बीजेपी दलों के एकजुट होने पर जोर दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 12, 2021, 04:50 PM IST
  • शरद पवार-प्रशांत किशोर की मुलाकात से जुड़ी खास बातें
  • 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर PK-पवार की मुलाकात
PK ने पवार को 2024 के चुनाव में 400+ सीटें जीतने का फॉर्मूला बताया!

नई दिल्ली: शुक्रवार को शरद पवार (Sharad Pawar) से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात में जो खबरे सूत्रों के हवाले से आ रही हैं उसके मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर PK-पवार की मुलाकात हुई.

प्रशांत ने पवार को दिया प्रजेंटेशन

सूत्रों की माने तो प्रशांत किशोर ने शरद पवार को प्रेजेंटेशन दिया. मीटिंग में गैर कांग्रेसी पार्टियों को एकजुट करने पर चर्चा हुई. सूत्र बताते हैं कि PK ने पवार को 400+सीट जीतने का फॉर्मूला बताया है.

पवार-प्रशांत की मुलाकात की 10 बड़ी बातें

  1. शुक्रवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर
  2. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत और पवार के बीच साढ़े 3 घंटे की मीटिंग
  3. सीक्रेट मीटिंग में बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने पर हुई चर्चा
  4. प्रशांत किशोर ने शरद पवार के सामने एक प्रेजेंटेशन भी दिया
  5. कांग्रेस की स्थिति ऐसी नहीं कि वो अकेले बीजेपी को हरा सके: प्रशांत
  6. क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत: प्रशांत
  7. बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर बाकी पार्टियां एकजुट हों: प्रशांत किशोर
  8. गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दल संयुक्त रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे: प्रशांत
  9. 400 सीटों पर गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दल अच्छा प्रदर्शन करेंगे: प्रशांत
  10. प्रशांत ने लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की वकालत की

(सूत्रों के मुताबिक)

शुक्रवार को मुंबई में 'सिल्वर ओक' स्थित शरद पवार का आवास काफी हलचल भरा रहा. राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पवार से मिलने के लिए पर्दे के पीछे वाले चाणक्य यानी प्रशांत किशोर ने लंच किया. ये लंच कोई आम लंच था, इस लंच में खिचड़ी पकी. 2024 वाली खिचड़ी...

पीके ने शरद पवार के आगे प्रजेंटेशन दिया. 2024 में 400 प्लस का प्रजेंटेशन, और फिर बात हुई इसके लिए कैसे विपक्ष को एकजुट किया जा सकता है. कैसे एंटी बीजेपी मोर्चा बनाकर 2024 की सत्ता तक पहुंच बनाई जा सकती है.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का बड़ा बयान

इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने ये बताया कि विपक्ष को एगजुट करना एनसीपी का मकसद है. उन्होंने कहा कि 'शरद पवार चाहते हैं कि सभी क्षेत्रीय दल एकजुट हों. शरद पवार ने कल प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. पीके ने शरद पवार से मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की.'

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सियासी खलबली: राउत ने पढ़े PM मोदी के कसीदे, तो शरद पवार से मिले PK

आपको बता दें, इस बैठक में प्रशांत किशोर ने शरद पवार को ये समझाया कि कांग्रेस की मौजूदा स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अकेले बीजेपी को हरा सके. ऐसे में रीजनल पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है. इन सबके बीच सवाल है कि इसके लिए विपक्ष को कैसे एक मंच पर लाया जाए.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका और राहुल की वजह से बर्बाद हो रही है कांग्रेस? ऐसे तो सिर्फ 'परिवार' बचेगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़