कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले यूपी भाजपा प्रभारी, चर्चाएं तेज

 राधा मोहन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मैं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को लंबे समय से जानता हूं और उनसे मुलाकात कई समय से मुलाकात नहीं हुई. आखिरकार, आज मैं उनसे शिष्टाचार के रूप में मिला, 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 6, 2021, 04:36 PM IST
  • सिंह ने राज्य के भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से मुलाकात की
  • उत्तर प्रदेश में कयास लग रहे हैं कि चुनाव से पहले पार्टी में बड़ा उलटफेर हो सकता है
कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले यूपी भाजपा प्रभारी, चर्चाएं तेज

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कयास है कि चुनाव से पहले पार्टी में बड़ा उलटफेर हो सकता है. 

कैबिनेट फेरबदल की अटकलें
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के बीच यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. हालांकि, सिंह ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया.

शिष्टाचार भेंट है बस- सिंह
राज्यपाल के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बोलते हुए राधा मोहन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मैं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को लंबे समय से जानता हूं और उनसे मुलाकात कई समय से मुलाकात नहीं हुई. आखिरकार, आज मैं उनसे शिष्टाचार के रूप में मिला, खासकर जब से वह उस राज्य की राज्यपाल हैं, जिसका मैं प्रभारी हूं.

यह भी पढ़िएः किस राज्य की स्कूली शिक्षा में कितना आया सुधार, देख लीजिए लिस्ट

पार्टी की रणनीति पर फिर चर्चा शुरू
राजभवन का दौरा करने से पहले सिंह ने राज्य के भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से मुलाकात की, जिससे अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई.

हृदयनारायण दीक्षित से मुलाकात
सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने पिछले महीने राज्य के नेताओं से तीन दिन मुलाकात की थी, जिसके बाद दोनों नेताओं ने योगी आदित्यनाथ को सबसे मेहनती और कुशल मुख्यमंत्री बताते हुए उनका समर्थन किया था.

यह पूछे जाने पर कि क्या कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा हुई. सिंह ने कहा, कुछ उपजाऊ दिमाग हैं जो अपनी खेती करते रहते हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी सरकार बहुत लोकप्रिय है. राधा मोहन सिंह दिन में यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़िएः घर-घर राशन योजना को लेकर केजरीवाल और केंद्र के बीच सियासी घमासान

2022 में होने हैं चुनाव
इस बीच, स्वतंत्र देव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में सात रिक्त पदों को उचित समय पर भरा जाएगा. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रमुख दलों में भाजपा के 309, सपा-49, बसपा-18 और कांग्रेस-7 के विधायक हैं. बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़