Defence minister statement: राजनाथ की हुंकार, आंख दिखाने वालों को भारत दे रहा कड़ा संदेश

आज पूरी शान के साथ राफेल(Rafale) लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना(Indian Airforce) में शामिल हो गया. इस मौके पर अपना संबोधन देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath singh) ने कहा कि भारत अब आंख दिखाने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2020, 03:49 PM IST
    • पूरी दुनिया को संदेश देता है राफेल
    • भारत और फ्रांस के सम्बंध मजबूत रहेंगे- राजनाथ सिंह
Defence minister statement: राजनाथ की हुंकार, आंख दिखाने वालों को भारत दे रहा कड़ा संदेश

नई दिल्ली: लंबी राजनीतिक लड़ाई के बाद आज मोदी सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान वायुसेना को समर्पित कर दिया. अंबाला एयरबेस पर हुए कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने परोक्ष रूप से चीन को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता और एकता को जो भी आंख दिखायेगा उसे करारा जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा.

भारत और फ्रांस के सम्बंध मजबूत रहेंगे- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राफेल का भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधो को दर्शाता है. भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं. मजबूत लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और सम्पूर्ण विश्व में शांति की कामना, हमारे आपसी संबंधो के आधार हैं.

क्लिक करें- अंबाला एयरबेस पर फ्रांसीसी रक्षामंत्री की मौजूदगी में वायुसेना को मिला राफेल

पूरी दुनिया को संदेश देता है राफेल

राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल इंडक्शन पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा और कड़ा संदेश है, खासकर हमारी संप्रभुता पर नजर रखने वालों के लिए.  हमारी सीमाओं पर हाल के दिनों में जो तनाव का माहौल बना है, ऐसे समय पर ये इंडक्शन अहम है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आज भारतीय वायु सेना के अपने सहयोगियों को बधाई देना चाहता हूं. सीमा पर हाल ही में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान, LAC के पास भारतीय वायु सेना द्वारा की गई तेज और जानबूझकर कार्रवाई आपकी प्रतिबद्धता दिखाती है.

आपको बता दें कि वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने राफेल इंडक्शन सेरेमनी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राफेल जहां भी और जब भी तैनात होगा, वह दुश्मनों पर भारी पड़ेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़