हैदराबाद: कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक V की 6,000 खुराक की दूसरी खेप रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रविवार को यह जानकारी दी.
जल्द बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी स्पुतनिक वी
दवा निर्माता कंपनी ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जो खेप आज हैदराबाद पहुंची है, उसमें स्पूतनिक V टीके की दूसरी खुराक की 60,000 खुराकें हैं. खेप के नमूने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे, ताकि उन्हें जारी किया जा सके.'
The second consignment of Russia's Sputnik V arrived in Hyderabad today pic.twitter.com/FK2abb7qvn
— ANI (@ANI) May 16, 2021
उल्लेखनीय है कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने स्पूतनिक-V को 14 मई को भारतीय बाजार में पेश किया था.
कंपनी ने कहा था कि इस आयातित दवा की एक खुराक का खुदरा मूल्य 948 रुपये है. इस पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी के साथ टीके का मूल्य 995.40 रुपये प्रति खुराक बैठता है.
भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीकाकरण मुहिम में रूसी टीके को हाल में शामिल किए जाने के मद्देनजर दूसरी खेप समय से पहुंचाई गई. स्पूतनिक V कितना प्रभावशाली टीका है, यह दुनिया में सभी को अच्छी तरह पता है.'
भारत को रूस से स्पूतनिक V टीके की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप एक मई को मिली थी.
यह भी पढ़िए: Corona से निपटने के लिए जल्द हो तीन चौथाई आबादी का टीकाकरणः पूर्व स्वास्थ्य सचिव
जल्द ही Cowin पर भी मिल सकती है स्पुतनिक V
स्पुतनिक वी को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि यह वैक्सीन जल्द ही Cowin App और आरोग्य सेतु App पर उपलब्ध होगी.
कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ ही लोग स्पुतनिक वी वैक्सीन के लिए यहां से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. यह तीसरी वैक्सीन होगी, जो लोगों के लिए उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़िए: कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन से पार्टी में शोक, कुछ दिन पहले कोरोना से हुए थे संक्रमित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.