आप Vs भाजपा: दिल्ली के विधायकों को पाला बदलने के लिए किसने दिया 20-20 करोड़ का ऑफर? जानें पूरा विवाद

दिल्ली में कथित शराब घोटाले के बीच विधायक की खरीद-फरोख्त पर सियासी जंग छिड़ गई है. आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चार विधायकों को पाला बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश की. वहीं भाजपा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने केजरीवाल और सिसोदिया के लिए 'भारत रत्न' की मांग कर दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2022, 05:33 PM IST
  • भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप
  • आम आदमी पार्टी के आरोपों पर भड़के भाजपा नेता
आप Vs भाजपा: दिल्ली के विधायकों को पाला बदलने के लिए किसने दिया 20-20 करोड़ का ऑफर? जानें पूरा विवाद

नई दिल्ली: दिल्ली की सियासत में इन दिनों उठापटक का दौर चल रहा है. केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं, तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की तलवार लटक रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का इल्जाम मढ़ दिया. हालांकि भाजपा ने इन आरोपों से किनारा कर लिया.

भाजपा ने दिल्ली के चार विधायकों से संपर्क किया?
आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में उसके चार विधायकों से संपर्क किया और उनसे पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की पेशकश करते हुए कहा कि ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें 'झूठे मामलों, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)' का सामना करना पड़ेगा.

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 'विधायकों- अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया है, जिनके साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, 'यह बेहद गंभीर मामला है. स्थिति का जायज़ा लेने के लिए और आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम चार बजे हमारी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई गई है.'

विधायकों से की 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश
संजय सिंह ने दावा किया, 'उन्हें (चार विधायकों को) पेशकश की गई है कि अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और अगर वे अपने साथ अन्य विधायकों को लेकर आते हैं तो उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.'

राज्यसभा सांसद ने कहा, 'उन्होंने (भाजपा नेताओं ने) हमारे विधायकों से कहा कि अगर वे भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें भी झूठे मामलों, सीबीआई और ईडी का सामना करना पड़ेगा जैसे (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया सामना कर रहे हैं.'

संजय सिंह ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह 'किसी भी तरह से' आप विधायकों को भाजपा में लाने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मोदीजी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, अपने लोगों को भेजकर उन्हें (विधायकों को) पैसे की पेशकश करा कर और पाला नहीं बदलने पर उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी देकर ‘आप’ विधायकों को पार्टी से तोड़ने और दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं.'

भाजपा ने आप पर किया तीखा पलटवार
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को 20-25 करोड़ रुपये के ऑफर को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा से कोई उन्हें ऑफर नहीं कर रहा है और केजरीवाल को उस व्यक्ति का नाम भी बताना चाहिए जिसने आप के विधायकों को यह ऑफर किया है.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पात्रा ने कहा कि शराब घोटाले में पूछे गए सवालों का जवाब देने की बजाय ये इधर उधर की बात कर रहे हैं और इनके विधायकों को शराब माफियाओं के ऑफर की आदत पड़ गई है.

आप को शराब माफिया के ऑफर की आदत
आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा से कोई इन्हें ऑफर नहीं कर रहा है, वास्तव में इन्हें शराब माफिया के ऑफर की आदत पड़ गई है, वहीं लोग इन्हें फोन कर रहे होंगे. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल, उस व्यक्ति का नाम तो बताएं कि कौन इनके विधायकों को ऑफर कर रहा है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया को यह बताना चाहिए कि ऑपरेशन लिकर गेट में कितना कमाया और यह माल कहां गया? भाजपा प्रवक्ता ने शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से छह सवाल पूछते हुए कहा कि इधर उधर की बात कहने की बजाय उन्हें इन सवालों का सीधा जवाब देना चाहिए.

'मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार के सबूत मौजूद'
उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार के सबूत मौजूद है, जांच हो रही है और और वो बच नहीं सकते हैं और जिस भड़के हुए अंदाज में आप नेता प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी घिरी नजर आ रही है.

पात्रा ने केजरीवाल को इस घोटाले का किंगपिन बताते हुए कहा कि केजरीवाल बताएं कि इस मामले की जानकारी उन्हें थी या नहीं, उन्होंने नई आबकारी नीति की फाइल देखी थी या नहीं?

आप के दावे को कांग्रेस ने बताया 'झूठा'
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश के आम आदमी पार्टी (आप) के दावे को लेकर सवाल किया, 'अगर आप सरकार को तोड़ने की कोशिश हो रही है, तो आप के नेता फोन नंबर एवं नाम उजागर क्यों नहीं करते? अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं?'

कांग्रेस ने की 'भारत रत्न' देने की मांग
कांग्रेस ने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार में कोई श्रेणी शुरू हुई तो उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को 'भारत रत्न' मिलना चाहिए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा, 'जब आप हर तरफ से घिरने लगते हैं तो अपनी जाति और महापुरुषों के पीछे छिपने के काम करते हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को शर्म आनी चाहिए.'

उन्होंने तंज कसा, 'यदि भ्रष्टाचार में कोई श्रेणी शुरू हुई, जिसकी उम्मीद नहीं है, तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार की श्रेणी में 'भारत रत्न' जरूर मिलना चाहिए.' केजरीवाल ने हाल में कहा था कि सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिये 'भारत रत्न' मिलना चाहिए.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा, 'इस (आबकारी नीति विवाद) विषय पर जहां कांग्रेस संघर्ष कर रही थी, वहीं भाजपा के 'शूरवीर' मौन साधे हुए थे. जब दिल्ली को नशे की राजधानी जैसी पहचान दी जा रही थी तब भाजपा के नेता चुप बैठे थे.'

आप ने महाराष्ट्र का दिया था उदाहरण
संजय सिंह ने दावा किया, 'महाराष्ट्र में (शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के मामले में) प्रयोग कामयाब रहा और मनीष सिसोदिया के मामले में विफल हो गया और अब हमारे विधायकों को (तोड़ने की) कोशिश की जा रही है.' उन्होंने कहा कि 'मोदी जी आपको शर्म आनी चाहिए'. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस तरह के प्रयासों को 'बंद' करने और मंहगाई तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों के समाधान पर ध्यान केंद्रित करने को कहा.

सिसोदिया ने लगाया भाजपा पर ये आरोप
सिसोदिया ने ट्विटर पर भाजपा नीत केंद्र सरकार को सीबीआई का दुरुपयोग तथा पैसों की पेशकश कर आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश के खिलाफ चेताया.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे तोड़ने में फेल (विफल) हो गए,तो अब आप के अन्य विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर (पेशकश) देकर, रेड (छापेमारी) का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी.' उन्होंने कहा, 'वे अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही हैं, भगत सिंह के अनुयायी हैं. जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे. इनके सामने आपकी ईडी, सीबीआई किसी काम की नहीं है.'

इसे भी पढ़ें- 'मुफ्तखोरी' पर सुप्रीम कोर्ट ने दी ये सलाह, सरकार बुला सकती है एक सर्वदलीय बैठक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़