राजद्रोह केस: SC पहुंचे शशि थरूर और अन्य पत्रकार, राज्यसभा में भी गूंजा मामला

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अब देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इनके साथ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2021, 04:57 PM IST
  • दिल्ली हिंसा पर किये थे भ्रामक ट्वीट
  • SC पहुंचे शशि थरूर और अन्य पत्रकार
  • राज्यसभा में भी गूंजा मामला
राजद्रोह केस: SC पहुंचे शशि थरूर और अन्य पत्रकार, राज्यसभा में भी गूंजा मामला

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में खुलकर लिखने और बोलने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अब देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इनके साथ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. इनसे पहले पत्रकार मृणाल पांडे, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ ने भी FIR के खिलाफ मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट (Surpeme Court) का रुख किया था.

दिल्ली हिंसा पर किये थे भ्रामक ट्वीट

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कई भ्रामक ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस नेता शशि थरूर और पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर प्राथमिकी दर्ज की गई थीं. इनके अलावा पत्रकार मृणाल पांडे, जफर आगा, परेशनाथ, अनन्तनाथ पर भी मामले दर्ज किये गये थे. 

राज्यसभा में भी गूंजा मामला

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में उठाया और उनके खिलाफ देशद्रोह के मामले वापस लेने की मांग की. शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि स्वतंत्र पत्रकारिता और बोलने की आजादी को दबाने के लिए सरकार द्वारा देशद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- चीन पाक के खिलाफ मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, HAL से 83 तेजस खरीदने का सौदा

इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन साथ ही मैं यह कहना चाहूंगा कि निर्दोष किसान नेताओं को इसमे जबरन फंसाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. आजाद ने सरकार को घरेते हुए कहा कि वो आंदोलन दबाने के लिये इस मामले को हवा दे रही है. 

दंगा भड़काने की साजिश

आपको बता दें कि अभिजीत मिश्रा नाम के एक शख्स की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने में शशि थरूर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एफआईआर में कहा गया कि इन नामजद लोगों ने 26 जनवरी को गलत पोस्ट किए और दंगा भड़काने की साजिश की. 

पुलिस को दी शिकायत में मिश्रा ने कहा कि वह परिवार के साथ सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन में रहते हैं. उनका आरोप है कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, पत्रकार मृणाल पांडेय, पत्रकार जफर आगा, परेशनाथ, अनन्तनाथ, विनोद के जोश और एक अज्ञात हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़