Uttar Pradesh: स्कूल में बच्चों को जबरन बैठाकर कराया गया राष्ट्रगान, मामला दर्ज

सोनभद्र के शक्तिनगर स्थित संत जोसेफ पब्लिक स्कूल का एक विवाद थाने पहुंच गया. आरोप है कि छात्रों को स्कूल में जबरन बैठाकर राष्ट्रगान कराया गया. अब पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

Written by - Anshuman pandey | Last Updated : Jan 4, 2022, 09:31 PM IST
  • राष्ट्रगान के अपमान पर थाने में FIR दर्ज
  • पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का भरोसा
Uttar Pradesh: स्कूल में बच्चों को जबरन बैठाकर कराया गया राष्ट्रगान, मामला दर्ज

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक विवादित मामला सामने आया है, जहां एक विद्यालय में बच्चों को जबरन बैठाकर राष्ट्रगान कराया गया था, अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको पूरा माजरा समझाते हैं.

क्या है पूरा माजरा?

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित संत जोसेफ पब्लिक स्कूल ने 21 दिसंबर को ईस्टर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहीं कार्यक्रम के खत्म होने के बाद बच्चों को राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने से रोक दिया गया. यहीं से विवाद की शुरुआत हुई.

आरोप है कि राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने का प्रयास करने पर विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों को जबरन रोक दिया. कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने इस बात का विरोध किया और राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने का दोबारा प्रयास किया, तो अध्यापकों ने बच्चों के साथ मारपीट की.

उन्हें बैठकर राष्ट्रगान गाने के लिए कहा गया, जिसको देखते हुए बच्चों ने इस बात की शिकायत परिजनों से की. मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब कुछ हिंदू संगठनों के नेताओं ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया गया. प्रदर्शन और विरोध के बीच पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने दी पूरी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 'शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतरगत एक व्यक्ति द्वारा एक विद्यालय के अध्यापक के विरुद्ध राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है. पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है. इसमें आरोप है कि राष्ट्रगान के समय बच्चों को बैठाकर रखा गया था. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.'

वहीं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 'कुछ दिन पहले संत जोसेफ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक हमारे पास आए थे. उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों को बैठाकर राष्ट्रगान कराया गया था. जब हमारे बच्चे उठने का प्रयास किए तो उन्हें डांट कर जबरन बैठाकर राष्ट्रगान कराने का प्रयास किया गया. हमने शक्तिनगर थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.'

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के बेटे ने मार्बल कारोबारी को किया किडनैप, ऐसे हुआ भंडाफोड़

फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. देखना होगा कि जांच में क्या कुछ सामने आता है और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होती है या नहीं..

इसे भी पढ़ें- दरवाजे पर फेंका मांस, विरोध किया तो पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़