नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस ने राजस्थान के संगमरमर के व्यापारी का अपहरण करने वाले कांग्रेस नेता के बेटे और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया है.
किडनैपिंग करने वाले की क्या है पहचान?
अपराधियों के कब्जे से एक ऑल्टो कार, एक होंडा सिटी कार और अपहरण में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग के रूप में हुई है, जो एमपी के नीमच जिले से कांग्रेस नेता हैं.
वह नीमच में एक पत्रकार से जुड़े एक अन्य अपहरण मामले में आरोपी है. उदयपुर रेंज के आईजी हिंगलाज दान के मुताबिक, 'एक संगमरमर कारोबारी के बेटे राहुल मखीजा को उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता नंदलाल मखीजा से 80 लाख रुपये की मांग की.'
पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?
एसपी मनोज तिवारी ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच के लिए अलग- अलग टीमों का गठन किया. आईजी ने आगे बताया कि अपहरण के चार दिन बाद राहुल को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से मुक्त कराया गया और मास्टरमाइंड अनुराग समेत पांच साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया.
कैसे दिया किडनैपिंग को अंजाम?
जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि 'राहुल मखीजा को उसकी कार रोककर अगवा किया गया. हमने एक एक्टिवा स्कूटर का इस्तेमाल किया और दुर्घटना का शिकार होने का नाटक किया. जब उसने कार रोकी, तो हमने उसकी आंखों में लाल मिर्च डाली और उसका अपहरण कर लिया. बाद में उसकी कार को पास में फेंक दिया और हम उसके हाथ और पैर बांधते हुए उसे दूसरी कार में ले गए.'
उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में उपयोग हुई एक्टिवा स्कूटर भी चोरी हो गई थी. आरोपी ने राहुल के नीमच के विभिन्न खातों का पिन नंबर लेकर उसके बैंक खातों से करीब 70 हजार रुपये भी निकाल लिए थे. बाद में उसके फोन कॉल का इस्तेमाल 80 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया गया.
उन्होंने फंड प्राप्त करने के लिए तीन घंटे तक इंतजार किया, लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए, उन्होंने अपना बेस इंदौर स्थानांतरित कर दिया, जहां राहुल को हवाई अड्डे के पास एक घर में बंधक बना लिया गया था.
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि आरोपियों ने पूरे प्रकरण में वॉकी टॉकी का इस्तेमाल किया और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का पालन किया जो उन्हें अपनी कार नंबर के जरिए नीमच ले गए.
इसे भी पढ़ें- Uttrakhand Election: कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने बीजेपी नेताओं से की मुलाकात, अटकलें तेज
अनुराग कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के बेटे हैं, जो मध्य प्रदेश में जवाद से तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. अन्य आरोपियों में सूरत के विपुल अजमेरा, नीमच के माधव बंसल, मोहित यादव और उनके पिता संतोष यादव शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या-काशी के बाद मथुरा बना यूपी चुनाव का मुद्दा? सपने में आने लगे भगवान श्रीकृष्ण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.