श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म करके कश्मीर के नवीन और उज्ज्वल इतिहास का श्रीगणेश किया है. कश्मीर घाटी की शांति पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों को खटक रही है.
जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के अदम्य साहस के आगे आतंकवाद दम तोड़ रहा है. दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के गुसु गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलवामा के एक गांव में 2-3 आतंकियों से मुठभेड़ हुई. रिहायशी इलाके में ये आतंकी छिपे हुए हैं.
#UPDATE: One terrorist has been neutralised in the ongoing encounter. Operation underway: Kashmir Zone Police https://t.co/AJj9vG3jSw
— ANI (@ANI) July 7, 2020
जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ चलाया अभियान
जम्मू कश्मीर ने बताया कि पुलिस और 53 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गुसो क्षेत्र में एक घेरा-और-तलाशी अभियान चलाया है. और जब संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान को घेरा, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की. संयुक्त टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई.