कोरोना के अंधकार को हराने के लिये देश आज जलाएगा दीये और मोमबत्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरा हिंदुस्तान आज कोरोना वायरस के अंधकार को हराने के लिए उत्सुक है. पीएम मोदी ने देशवासियों से रात 9 बजे 9 मिनट तक एकता का प्रदर्शन करने के लिए घर की बत्तियां बुझाकर दीये और मोमबत्ती जलाने का निवेदन किया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 5, 2020, 11:11 AM IST
    • देशवासी आज जलाएंगे दीये और मोमबत्ती
    • पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाने की अपील की थी
    • अटल जी की कविता से किया प्रेरित
 कोरोना के अंधकार को हराने के लिये देश आज जलाएगा दीये और मोमबत्ती

नई दिल्ली: आज रात 9 बजे पूरा देश एक साथ दीये जलाकर पूरी दुनिया को अपनी एकजुटता का संदेश देगा. कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी इसका संकट लगातार बढ़ रहा है. संकट के इस वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एकजुटता का संदेश देने के लिए 5 अप्रैल को लाइटें बंद रखने का आह्वान किया. ऐसे में देश की जनता भी आज रात दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने को तैयार है.

वीडियो संदेश जारी करके पीएम ने किया था आग्रह

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की, इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है.

अमेरिका अफवाह फैला रहा है कि भारत में सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.

अटल जी की कविता से किया प्रेरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'आओ मिलकर दीया जलाएं' नामक लोकप्रिय कविता के माध्यम से प्रेरित किया था. उन्होंने अटल जी की उस कविता के माध्यम से अंधकार को परास्त करके प्रकाश को विजयी बनाने पर जोर दिया था. पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है.

22 मार्च को थाली बजाने का किया था आह्वान

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना कमांडोज के लिए थाली जरूर बजाएं. उस दौरान भी पूरे देश ने एकजुटता दिखाई थी और कोरोना कमांडोज के लिए ताली-थाली बजाई थी. आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रीट लाइट बंद नहीं की जाएंगी. घरों के अन्य उपकरण बंद करने की जरूरत नहीं है. एसी, टीवी, फ्रिज इन सब को बंद करने की आवश्यकता नहीं है. केवल लाइट ही बंद करनी है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़