नई दिल्ली: भगवान बद्रीविशाल के धाम, बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके है. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित इस, चार धाम के चौथे और अंतिम धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालु देश-दुनिया से पहुंच रहे है. आर्मी बैंड की धुन पर डोली उठाए आते पुरोहित दिखे, भगवान बद्री विशाल के धाम की भव्य तस्वीरें सामने आईं हैं.
जयकारों से गूंजा बाबा का धाम
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुले. 'जय बदरीविशाल' के जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा. देश विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. बाबा के धाम से मनमोहक तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.
भक्ति भाव में झूम उठे भक्त
मंदिर को फूलों से सजाते लोग देखे गए. भक्त बाबा के धाम में भक्ति भाव में झूम उठे. तस्वीरों में देखा गया कि आर्मी बैंड की धुन पर डोली उठाए पुरोहित आए. मंदिर सज कर तैयार है, कपाट खोल दिए गए हैं. बद्री धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है और आज चार धाम का चौथा और अंतिम धाम भी भक्तों के लिए खुल चुका है.
#WATCH | Uttarakhand: The doors of Badrinath Dham opened for devotees with rituals and chanting and the tunes of army band with a large number of devotees present in Badrinath Dham. pic.twitter.com/LiCTexcbJu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 8, 2022
गंगोत्री धाम- 3 मई को खुले कपाट
यमुनोत्री धाम- 3 मई को खुले कपाट
केदारनाथ धाम - 6 मई को खुले कपाट
बद्रीनाथ धाम - 8 मई (आज सुबह) खुले कपाट
3 मई से शुरु हुई चार धाम यात्रा के तीन अहम पड़ाव गंगोत्री, यमुनोत्री और बाबा केदार के कपाट पहले ही खुल चुके है, और अब बद्री धाम के भी कपाट खुल चुके है. अलकनंदा के तट पर आस्था के इस सबसे बड़े मेले में अब अगले 6 महीने श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल की पूजा अर्चना करेंगे.
गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम.. मानयता है कि इन धामों के दर्शन भर से भक्तों का हर दुख-दर्द दूर हो जाता है. ऐसे में हजारों भक्त इन धामों के दर्शन करने पहुंच रहे है.
भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 06:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पल के साक्षी बनने के लिए यहां पहुंचे. बद्रीनाथ धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं है. ऐसा प्रतीत हो रहा मानो स्वर्ग की अनुभूति हो रही.
इसे भी पढ़ें- श्रद्धालुओं के लिए खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट, यात्रा के लिए करना होगा ये जरूरी काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.