लड़की को कार चालक से पानी मांगना पड़ा भारी, हो गई दुष्कर्म की शिकार

19 वर्षीय एक लड़की का कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर एक कार में उसका रेप किया गया. इसके बाद दोनों को फिरोजाबाद में सड़क किनारे फेंक दिया गया. पीड़िता की शिकायत और मेडिकल जांच के आधार पर बुधवार को फिरोजाबाद के नरखी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2022, 11:31 AM IST
  • लड़की ने दावा किया कि उसे प्यास लगी थी, उसने पानी मांगा
  • पानी पीने के बाद वह अपनी मां के साथ बेहोश हो गई
लड़की को कार चालक से पानी मांगना पड़ा भारी, हो गई दुष्कर्म की शिकार

फिरोजाबाद: हरियाणा से उत्तर प्रदेश की अपनी मां के साथ यात्रा कर रही 19 वर्षीय एक लड़की का कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर एक कार में उसका रेप किया गया. इसके बाद दोनों को फिरोजाबाद में सड़क किनारे फेंक दिया गया. पीड़िता की शिकायत और मेडिकल जांच के आधार पर बुधवार को फिरोजाबाद के नरखी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

पूरा घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक लड़की और उसकी मां हरियाणा में मजदूरी का काम करते हैं. वे उत्तर प्रदेश में अपने घर जा रहे थे. चूंकि कोई बस उपलब्ध नहीं थी, इसलिए उन्होंने मथुरा से अपने गंतव्य के लिए एक कार में लिफ्ट ली थी. नरखी थाने के एसएचओ प्रदीप कुमार ने कहा कि लड़की ने दावा किया कि उसे प्यास लगी थी और उसने कार चालक से पानी मांगा था. पानी पीने के बाद वह अपनी मां के साथ बेहोश हो गई जिसके बाद कार चालक ने लड़की का रेप किया. शिकायत पुलिस को मंगलवार शाम को मिली थी.

पुलिस ने शुरू की चांच
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) और 328 (जहर आदि से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला ने चालक के नाम का उल्लेख किया , लेकिन वह और उसकी मां कार पंजीकरण संख्या से अनजान हैं. डीएसपी ने कहा कि हम और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-  यूपी चुनाव: कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल वंदना सिंह बीजेपी में हुई शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़