दिल्ली में बड़ी वारदात, पूर्व सांसद के तीन मेहमानों का हुआ अपहरण, ड्राइवर लापता

पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें दावा किया गया है कि रेड्डी के मध्य दिल्ली के फ्लैट में रह रहे चार लोगों का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. इनमें से तीन पूर्व सांसद के मेहमान थे तथा तिलक थापा उनका चालक था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2022, 07:49 AM IST
  • दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में हुई यह वारदात
  • पूर्व सांसद ने भी सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी
दिल्ली में बड़ी वारदात, पूर्व सांसद के तीन मेहमानों का हुआ अपहरण, ड्राइवर लापता

नयी दिल्ली: दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के आवास पर रह रहे तीन मेहमान और उनके चालक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साउथ एवेन्यू थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है. 

पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें दावा किया गया है कि रेड्डी के मध्य दिल्ली के फ्लैट में रह रहे चार लोगों का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. इनमें से तीन पूर्व सांसद के मेहमान थे तथा तिलक थापा उनका चालक था. 

दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली थी कि एमपी के फ्लैट नंबर 105 साउथ एवेन्यू में रह रहे चार लोगों को कुछ अज्ञात लोग उठा ले गए. नलवा ने कहा कि चार में से तीन पूर्व सांसद के मेहमान थे, जो अब भाजपा में हैं और चौथा व्यक्ति, जिसकी पहचान तिलक थापा के रूप में हुई, वह उनका ड्राइवर था.

यह भी पढ़िएः रूस की पहली मिस यूनिवर्स, प्रेग्नेंसी के कारण छिना था ताज! ट्रंप से खास कनेक्शन?

 

पीआरओ ने कहा, इस शिकायत की प्राप्ति पर दक्षिण एवेन्यू पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (गुप्त रूप से और गलत तरीके से व्यक्ति को अपहरण या अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला प्रगति पर है. इस बीच तेलंगाना के पूर्व सांसद ने भी सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उनके निजी ड्राइवर थापा और सामाजिक कार्यकर्ता रवि मुन्नूर का सोमवार रात अपहरण कर लिया गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़