मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेताओं की फोन टैपिंग कराई. गुरुवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई अहम लोगों के फोन टैप करने का आदेश दिया था. देशमुख ने भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
संजय राउत को भी भाजपा पर शक
Sanjay Raut, Shiv Sena: Phone tapping is done in politics these days. I don't take it very seriously. Home Ministry is habituated to do phone tapping and keep an eye on their opponents. But in spite of them indulging in phone tapping, we formed the govt in Maharashtra. pic.twitter.com/uYKZrhxpkE
— ANI (@ANI) January 24, 2020
शिवसेना नेता संजय राउत ने गृह मंत्रालय पर आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय को फोन टैपिंग करने और अपने विरोधियों पर नजर रखने की आदत है लेकिन फोन टैपिंग में लिप्त होने के बावजूद हमने महाराष्ट्र में सरकार का गठन किया. इससे साबित होता है कि वे हमारा कुछ नहीं कर सकते. संजय राउत ने कहा कि मैं बाल ठाकरे का चेला हूं, जो कुछ करता हूं, खुले तौर पर करता हूं.
दिग्विजय सिंह ने भी लगाया था आरोप
पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि पिछली महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी फोन टैपिंग में शामिल थे. उन्होंने कहा था कि एक अफसर ने इजराइल का दौरा किया था और वहां की फर्म एनएसओ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी. दिग्विजय ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया.
महाराष्ट्र सरकार ने दिये जांच के आदेश
महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिये हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल को जांच के लिए कहा गया है. पिछली सरकार के दौरान जिस किसी की फोन टैपिंग हुई है. सभी मामलों में जांच होगी. यह जांच विपक्षी नेताओं की शिकायतों के आलोक में की जा रही है. जो महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की नई सरकार बनाने के दौरान की गई थी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछली सरकार के दौरान विपक्ष के नेताओं की फोन टैपिंग के लिए व्यवस्था का गलत फायदा उठाया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, JNU में पुरानी फीस पर ही होगा रजिस्ट्रेशन