नई दिल्लीः Farmers Protest में अभी भी किसान अ़ड़े ही हैं और पीछे हटने को तैयार नहीं है. सबसे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के 3 दिसंबर के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज किया गया था. इसके बाद रविवार को किसानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील भी ठुकरा दी.
किसानों ने कहा कि वह बुराड़ी प्रदर्शन के लिए नहीं जाएंगे. जबकि शुक्रवार को पूरे दिन किसान दिल्ली में प्रवेश के लिए ही जद्दोजहद कर रहे थे. अब अनुमति मिलने के बाद भी नहीं जा रहे हैं. किसानों के इस रुख के बाद अब केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उन्हें पत्र लिखा है.
शाम चार बजे होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक, पंजाब-हरियाणा के किसानों की सुबह 11 बजे हुई बैठक में किसानों ने बुराड़ी मैदान जाने से इनकार कर दिया. उसके बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के 32 किसान संघों ने शुरुआती बातचीत का न्योता दिया.
उन्होंने फिर से प्रदर्शन स्थल बदलने की शर्त रखी है. वहीं, किसानों का कहना है कि हम सरकार से बिना किसी शर्त के बातचीत चाहते हैं. अब शाम चार बजे गृह सचिव के इस प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा की भी बैठक होने वाली है.
2.30 घंटे की बैठक में शाह का प्रस्ताव खारिज
इससे पहले, किसानों की बैठक में शाह का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. गृह मंत्री ने प्रस्ताव दिया था कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है, बशर्ते किसान बॉर्डर से हटकर दिल्ली के बुराड़ी में निरंकारी समागम मैदान में प्रदर्शन करें.
सुबह करीब 2:30 घंटे चली किसानों की बैठक में इस शर्त को खारिज किया गया. सामने आया है कि शाम को 4 बजे किसान सिंधु सीमा पर प्रेस वार्ता करेंगे और इसी दौरान बैठक के जरिए अपना अगला रुख भी स्पष्ट करेंगे.
देखना है कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के खत पर किसान क्या स्टैंड लेते हैं.
यह भी पढ़िएः Farmers Protest: किसानों ने अमित शाह की अपील को ठुकराया और दे दी ये 'धमकी'
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...