यूपी: प्रियंका गांधी के दूर रहने से कांग्रेस में फूट, दावा है कि इतने हजार वर्करों ने पार्टी छोड़ी

चुनाव को संभालने वाली टीम के खिलाफ नाराजगी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और पार्टी के नेताओं को बाहर निकाला जा रहा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जीशान हैदर जिन्हें हाल ही में निष्कासित किया गया है. उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद वह लखनऊ नहीं आई हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2022, 12:35 PM IST
  • पार्टी ने 403 सीट में से सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल की
  • दस सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले
यूपी: प्रियंका गांधी के दूर रहने से कांग्रेस में फूट, दावा है कि इतने हजार वर्करों ने पार्टी छोड़ी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हारे हुए लगभग एक महीना पूरा हो गया है और अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के दूर रहने से उनकी पार्टी में फूट पड़ने लगी है. पार्टी ने 403 सीटों में से सिर्फ दो और महज 2.3 फीसदी वोटों से जीत हासिल की. पार्टी के करीब 387 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. दस सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले.

कार्यकर्ताओं की बात न सुनने के आरोप
चुनाव को संभालने वाली टीम के खिलाफ नाराजगी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और पार्टी के नेताओं को बाहर निकाला जा रहा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जीशान हैदर जिन्हें हाल ही में निष्कासित किया गया है. उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद वह लखनऊ नहीं आई हैं और उनकी मंडली खुशी-खुशी बोलने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मैं एआईसीसी सदस्य हूं लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं ने मुझे नियमों के खिलाफ जाकर मुझे निकाल दिया है. अगर उन्हें लगता है कि लोगों को निष्कासित करने से वे कांग्रेस सरकार को बचा लेंगे, तो वे गलत हैं."

लगा ये गंभीर आरोप
जीशान हैदर ने कहा कि जब से प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है. तब से पार्टी के लगभग 9,000 नेता और कार्यकर्ता या तो चले गए हैं या उन्हें बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि गांधी परिवार मुद्दों और समस्याओं को दूर करने के लिए तैयार नहीं हैं. उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि पार्टी लगभग खत्म हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष न तो हमारे पत्रों का जवाब देती हैं और न ही वह हमसे मिलने के लिए सहमत होती हैं."

बैठक तक नहीं बुलाई गई
एक अन्य पूर्व कांग्रेस सांसद, जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस से बात की, उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी वाड्रा को हार के कारणों पर चर्चा करने के लिए उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलानी चाहिए थी. हम लोकसभा चुनाव से ठीक दो साल दूर हैं और अगर उनका ये रवैया जारी रहा तो कांग्रेस इतिहास की पार्टी बनकर रह जाएगी." हैरानी की बात यह है कि प्रियंका का अपना चुनावी अभियान 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' पर आधारित था और उन्होंने चुनाव के बाद की स्थिति में पार्टी की ओर मुड़कर भी नहीं देखा है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पिछले महीने इस्तीफा देने के लिए कहे जाने के बाद से राज्य यूनिट भी अधर में है. यूपीसीसी कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा, "यहां सभी के लिए अलग स्थिति है. पार्टी का कोई भी नेता पार्टी कार्यालय नहीं जाता है और चुनाव के बाद कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं हो रही है."

ये भी पढ़िए- सिद्धू की जगह अमरिंदर सिंह को मिली कमान, जानें कौन हैं कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़