नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (kejriwal press conference ) ने राज्य में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है.
दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान राज्य में जरूरी सेवाओं के संचालन की ही अनुमति होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने इस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़ी चीजें ही खुली रहेंगी. इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और बाजार आदि बंद रहेंगे. जबकि सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे.
यह भी पढ़िए: ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को फंसाने वालों के खिलाफ CBI जांच
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान इलाके में स्थित सिर्फ एक बाजार को खोलने की अनुमति दी जाएगी. केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि आप पांच दिन काम करें और वीकेंड पर घरों में ही रहने का प्रयास करें.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अगर किसी को अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन अथवा एयरपोर्ट जाना है तो उसे जाने की अनुमति होगी, लेकिन उसके लिए उसे ई-पास लेना होगा.
तेज़ी से फैलती कोरोना संक्रमण की इस नई लहर और दिल्ली में इसकी वर्तमान स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/RB21CQ0jJM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में अभी अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. अभी भी राज्य में पांच हजार बेड खाली है.
समस्या इसलिए आ रही है क्योंकि लोग कुछ चुनिंदा अस्पतालों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं, जहां पर बेड फुल हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकत लोगों की जान बचाना है, इसलिए हम राज्य में अस्पतालों में बेडों की संख्या और बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़िए: Corona In India: कोरोना का बढ़ता कहर, एक दिन में सामने आए 2 लाख से ज्यादा नए मामले
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.