नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लौट आया है. सन्नाटे की तस्वीरें सामने आने लगी हैं, क्योंकि दिल्ली में दो दिन के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. कनॉट प्लेस में हर नाके पर पुलिस के जवान तैनात है. हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. वीकेंड कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है.
वीकेंड कर्फ्यू में पाबंदियां
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, बाजार और निजी दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे, जबकि सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. रेस्टोरेंट में सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा होगी. एक जोन में सिर्फ एक विकली मार्केट खुल सकेगा. जबकि हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस और रेलवे स्टेशन जाने वालों को कर्फ्यू पास लेना होगा. शादी में शामिल होने वालों के लिए ई-कर्फ्यू पास जरूरी होगा.
वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए बीती रात दिल्ली-नोएडा बॉर्डर यानी डीएनडी के पास पहुंची तो गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. उस वक्त कर्फ्यू जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा था, हालांकि इसके लिए लोगों के पास अपनी अपनी दलीलें भी हैं.
कर्फ्यू को मानोगे तो बचेगी आपकी जान
ज़ी हिन्दुस्तान दिल्ली वालों से अपील करता है कि ये कर्फ्यू आपकी जिंदगी बचाने के लिए ज़िंदगी वाला ये कर्फ्यू लॉकडाउन से तो अच्छा है. अगर आप कर्फ्यू की पाबंदियों का पालन नहीं करेंगे तो हालात और बिगड़ सकते हैं. आंकड़ों को देख कर ये समझा जा सकता है कि दिल्ली में सावधानी बरतनी कितनी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में भीषण कोहराम मचा रहा कोरोना, रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 19 हजार 486 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 141 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. यानी गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को करीब 3 हजार ज्यादा मरीज संक्रमित हुए हैं. ऐसे में कोरोना की चेन को ब्रेक करना बेहद जरूरी है. इसलिए आपको वीकेंड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा. अगर आप इस बार चूके तो दोबारा लॉकडाउन लगाने से कोई रोक नहीं पाएगा.
इसे भी पढ़ें- West Bengal Election Live Update: बंगाल के नादिया में TMC-BJP के बीच झड़प
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.