जन्मदिन पर दीदी को झटका, खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सूबे में इसका असर देखा जा सकता है. आज दीदी अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं और इसी बीच उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2021, 04:39 PM IST
  • चुनाव से पहले दीदी को लगा एक और झटका
  • मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया अपने पद से इस्तीफा
जन्मदिन पर दीदी को झटका, खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पहले शुवेंदु अधिकारी  (Suvendu Adhikari) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सभी पदों से इस्तीफा दिया था और अब खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) ने इस्तीफा दे दिया है. 

मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे. बता दें कि उन्होंने मंत्रीपद के साथ ही हावड़ा जिलाध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया है.  हालांकि, अभी वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं. खबरों की मानें तो लक्ष्मी रतन शुक्ला राजनीति से ही अलग होना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bird Flu: देशभर के कई राज्यों में पक्षियों की मौत, कितना खतरनाक वायरस?

2016 में की थी TMC ज्वॉइन 

आपको बता दें कि लक्ष्मी रतन शुक्ला टीम इंडिया की तरफ से तीन वनडे खेल चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं. शुक्ला ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी ज्वॉइन कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. पहले बंगाल के हावड़ा उत्तर से वो विधायक चुने गए. फिर ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री बनाया था.

ये भी पढ़ें- चूड़ी टाइट' करने के 'खेल' में फंसा किसान आंदोलन !

ममता बनर्जी  को लग रहे हैं लगातार झटके 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान जोर पकड़ने लगा है. टीएमसी को लगातार झटके लग रहे हैं. पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ी और बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनके अलावा उनके कई समर्थक, टीएमसी विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं. 

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़