Bird Flu: देशभर के कई राज्यों में पक्षियों की मौत, कितना खतरनाक वायरस?

भारत में एक बार फिर से Bird Flu फैल रहा है. देशभर के कई राज्यों में सैकड़ों पक्षी मरे पाए जा रहे हैं. ये वायरस कितना खतरनाक है? आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि देश में कहां कहां पक्षियों की मौत हो रही है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2021, 03:39 PM IST
  • कोरोना गया नहीं बर्ड फ्लू आ गया?
  • देशभर में क्यों मर रहे हैं सैकड़ों पक्षी?
Bird Flu: देशभर के कई राज्यों में पक्षियों की मौत, कितना खतरनाक वायरस?

नई दिल्ली: एक ओर देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां हो रही हैं. दूसरी ओर भारत में बर्ड फ्लू फैल रही है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और केरल समेत कई राज्यों में सैकड़ों पक्षी मरे पाए जा रहे हैं. पक्षी पेड़ों से गिर रहे हैं, आसमान से गिरकर ज़मीन पर तड़पकर दम तोड़ रहे हैं और ये लक्षण किसी एक पक्षी में नहीं, बल्कि कई प्रजातियों में दिखाई दे रहे हैं.

देशभर में फैल रहा बर्ड फ्लू

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और केरल (Kerala) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हो गई है. वहीं झारखंड (Jharkhand), राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujrat) में पक्षियों की मौत के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि देश में अभी तक किसी इंसान के बर्ड फ्लू से प्रभावित होने के लक्षण नहीं मिले हैं. लेकिन आपको भी सावधान रहना चाहिए कि कोरोना वायरस की तरह बर्ड फ्लू के वायरस से भी सावधान रहें, इसके क्या क्या लक्षण हो सकते हैं.

भोपाल-इंदौर: हज़ारों कौओं की मौत

देश में कोरोना के बाद नई महामारी की आशंका की है, देश में कई जगह कौए मर रहे हैं, कोयल मर रही हैं, मुर्गियां दम तोड़ रही हैं, विदेशी पक्षियों की जान जा रही है. ये देश में बर्ड फ्लू की आहट है. मध्य प्रदेश के इंदौर में अचानक हज़ारों की तादाद में कौए मरे पाए गए. मरे पक्षियों की हाई सिक्योरिटी लैब में जांच के बाद H5N8 बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई और अब आसपास के लोगों में  सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

बिहार: कई जगह पक्षियों की मौत

यही हाल बिहार का भी है, कई जगह पक्षी आसमान से गिर रहे हैं और तड़प कर जान गंवा रहे हैं. ये गया के अस्पताल की तस्वीर है. जहां, कई कौए पेड़ से गिरकर ज़मीन पर तड़प-तड़पकर मर गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरे कौवों के सैंपल लेकर जांच के लिए कोलकाता भेजा.

राजस्थान: कई जगह पक्षियों की मौत

राजस्थान के कई जिलों में बर्ड फ्लू की भयानक आशंका दिखाई दी है. जयपुर में पक्षी मर रहे हैं, झालावाड़ में प्रमाणित हो चुका है, कि पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो रही है. अजमेर में कौए ज़मीन पर गिरकर तड़पकर मरते हुए मिल रहे हैं. पाली में तो 10 जनवरी तक धारा 144 लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. पाली के सुमेरपुर के नीलकंठ मंदिर में मरे पाए गए पक्षियों के शव PPE किट पहनकर उठाए गए.

इसे भी पढ़ें- New Year 2021 के पहले ही दिन बड़ा अशुभ, राजस्थान में बड़ी संख्या में मोरों की मौत

हिमाचल प्रदेश: विदेशी पक्षियों की मौत

ये बीमारी हिमाचल प्रदेश तक पहुंच चुकी है. धर्मशाला के पौंग झील के किनारे 9 प्रजातियों के सैकड़ों प्रवासी पक्षी अचानक मरे पाए गए. अभी माना जा रहा है कि ज़हरीले कीटनाशक इन प्रवासी पक्षियों की मौत की वज़ह बने. पक्षियों के शव बिसरा के लिए लैब भेजे गए. बिसरा रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि पक्षियों की मौत की वजह जहरीले कीटनाशक हैं या बर्ड फ्लू?

हिमाचल में 1800 पक्षियों का शव मिला, जिसे बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. शहर के पोंग डैम के आसपास इन पक्षियों के शव मिले. एहतियातन स्लॉटर हाउस बंद कर दिए गए और पोंग डैम के आसपास 10 किलेमीटर एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. दरअसल, हिमाचल के कांगड़ा जिले में शीतकालीन प्रवास के लिए बार-हेडेड गोज, रिवर टर्न, शॉवेलर, कॉमन टील और ब्लैक हेडेड गूल जैसे पक्षी आते हैं. लेकिन इस बार इनके शव मिलने तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

बिहार से लेकर मध्यप्रदेश तक और हिमाचल से लेकर राजस्थान तक जहां जहां बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत की आशंका जताई जा रही है, वहां डॉक्टर्स और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि लोग सर्दी जुकाम जैसे लक्षणों को गंभीरता से लें और जांच कराएं.

इसे भी पढ़ें- Haridwar MahaKumbh-2021: जानिए कितने तरह के कुंभ मेले

देश में राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. आपको बताते हैं कि ये वायरस पक्षियों के लिए ही नहीं इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक है, आपको बर्ड फ्लू के लक्षण जानना चाहिए.

बुखार 
कफ, नाक बहना
सिर और गले में दर्द
दस्त और पेटदर्द
सांस लेने में मुश्किल
आंखो में कंजंक्टिवाइटिस 

बर्ड फ्लू एक वायरल इंफेक्शन की तरह है जो ना सिर्फ पक्षियों बल्कि दूसरे अन्य जानवरों और इंसानों के लिए भी उतना ही खतरनाक है. बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान इससे आसानी से संक्रमित हो जाते हैं. ये वायरस इतना खतरनाक होता है कि इससे मौत भी हो सकती है.

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़