जानें कौन हैं कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कररमन, CBI ने रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रिश्वत मामले में कार्ति चिदंबरम के निकट सहयोगी भास्कररमन को गिरफ्तार किया है. कौन हैं भास्कररमन और क्या है पूरा माजरा? इस रिपोर्ट में जानें..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 18, 2022, 10:26 AM IST
  • रिश्वत लेने के मामले में चिदंबरम के करीबी गिरफ्तार
  • CBI भास्कररमन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
जानें कौन हैं कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कररमन, CBI ने रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के निकट सहयोगी एस. भास्कररमन को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वीजा दिलाने के लिए 50 लाख का घूस?

गौरतलब है कि पंजाब में ‘तलवंडी साबो बिजली परियोजना’ में काम कर रहे चीन के 263 नागरिकों को दोबारा परियोजना वीजा दिलाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में कार्ति के खिलाफ सीबीआई ने बुधवार को मामला दर्ज किया था और उनके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.

यह मामला 2011 का है, जब कार्ति के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मंगलवार देर रात भास्कररमन से पूछताछ शुरू की थी और बुधवार तड़के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

‘तलवंडी साबो पावर लिमिटेड’ (टीएसपीएल) के तत्कालीन सहायक उपाध्यक्ष विकास मखारिया ने चीन के 263 नागरिकों को दोबारा परियोजना वीजा दिलवाने के संबंध में भास्कररमन से सम्पर्क किया था. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, मामले की जांच करने वाले जांच अधिकारी ने आरोप लगाया है कि मखारिया ने कार्ति के ‘करीबी सहयोगी’ के जरिए उनसे सम्पर्क किया.

एक विशेष प्रकार का वीजा दिलाने का आरोप

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने चीनी कम्पनी के 263 कर्मचारियों को पुन: परियोजना वीजा दिलवाए. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि परियोजना वीजा एक विशेष प्रकार का वीजा है, जिसे 2010 में बिजली तथा इस्पात क्षेत्र के लिए पारित किया गया था. जिसके लिए तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम के मंत्रालय ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए थे, लेकिन परियोजना वीजा दोबारा जारी करने का उसमें कोई प्रावधान नहीं था.

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया था कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ यह जांच, आईएनएक्स मीडिया मामले की पड़ताल के दौरान कुछ संबंधित सुराग मिलने पर शुरू की गई.

इस मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम ने संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान वेदांता समूह की कंपनी टीएसपीएल के लिए जुलाई-अगस्त 2011 में चीन के 263 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए भास्कररमन के जरिए 50 लाख रुपये की रिश्वत ली थी. उस समय पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे.

इसे भी पढ़ें- Pollution killed: प्रदूषण से 90 लाख लोगों की गई जान, जानें भारत में कितनी मौतें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़