कौन हैं Sunita Viswanath, जिनकी तस्वीर दिखाकर राहुल पर निशाना साध रही है BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए दावा किया कि गांधी परिवार ने फिर से इस बात का सबूत दिया है कि अगर उसे सत्ता मिले तो वह सच को दबाने के लिए किस हद तक जा सकता है.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jun 29, 2023, 07:35 AM IST
  • बीजेपी का आरोप- संदिग्ध साख वालों से मिले राहुल गांधी
  • 'सुनीता विश्वनाथ से मिले थे या नहीं राहुल?'
कौन हैं Sunita Viswanath, जिनकी तस्वीर दिखाकर राहुल पर निशाना साध रही है BJP

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए दावा किया कि गांधी परिवार ने फिर से इस बात का सबूत दिया है कि अगर उसे सत्ता मिले तो वह सच को दबाने के लिए किस हद तक जा सकता है.

बीजेपी का आरोप- संदिग्ध साख वालों से मिले राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ अपनी पार्टी के आरोपों को दोहराया कि उन्होंने अपने अमेरिका दौरे पर संदिग्ध साख वाले लोगों के साथ मुलाकात की थी. ईरानी के मुताबिक राहुल गांधी ने जिन लोगों से मुलाकात की थी उनमें अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के करीबी लोग भी शामिल थे, जो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित भारत सरकार को ‘अस्थिर’ करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम की मेजबानी में इस्लामिक सर्कल ऑफ नॉर्थ अमेरिका के तंजीम अंसारी की भागीदारी के लिए भी गांधी पर हमला बोला और कहा कि अंसारी का जमात-ए-इस्लामी के साथ संबंध है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रतिनिधि सभा के एक प्रस्ताव में इससे पहले दक्षिण एशिया में सक्रिय धर्मशासित समूहों द्वारा लोकतंत्र के लिए उत्पन्न खतरे के बारे में चिंता व्यक्त की गई थी. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के एक हिस्से में इस्लामिक सर्कल ऑफ नॉर्थ अमेरिका और जमात-ए-इस्लामी के बीच संबद्धता के बारे में प्रकाश डाला गया है. कांग्रेस शासित कर्नाटक में मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के संबंध में भाजपा के रुख के खिलाफ प्राथमिकी के संबंध में सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने एक बार फिर सबूत दिया है कि अगर उसे सत्ता मिलती है तो वह सच को दबाने के लिए किस हद तक जा सकता है.

'सुनीता विश्वनाथ से मिले थे या नहीं राहुल?'
ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक यह नहीं बताया कि राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान सुनीता विश्वनाथ से मुलाकात की थी या नहीं? ईरानी ने कहा, ‘जब हर भारतीय को पता है कि जॉर्ज सोरोस क्या करना चाहते हैं, तो गांधी उन लोगों के साथ मेलजोल क्यों बढ़ा रहे हैं जिन्हें जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित किया जाता है? यह भी स्पष्ट है कि यह एकमात्र सोरोस कनेक्शन नहीं है. यहां तक कि कर्नाटक में गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के वैश्विक उपाध्यक्ष गांधी के साथ देखे गए थे.’ 

आखिर कौन हैं सुनीता विश्ननाथ?
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक सुनीता विश्ननाथ यूएस में एक संस्था चलाती हैं जिसका नाम है  'Hindus for Human Rights'. इन्होंने साल ने 2021 में डिस्मैंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व नाम के एक सेमिनार के समर्थन में लेख भी लिखा था. इस सेमिनार का सोशल मीडिया पर हिंदूवादी समूहों ने जमकर विरोध किया था. साल 2020 में विश्वनाथ को कोलंबिया विश्वविद्यालय में रिलीजियस लाइफ एडवाइजर बनाया गया. इसके खिलाफ भी एक याचिका दायर की गई थी. हालांकि यूनिवर्सिटी ने विश्वनाथ का समर्थन करना जारी रखा.  

सुनीता विश्वनाथ ने दो शादियां की हैं. उनके पहले पति सुकेतू मेहता थे जो अभी न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं. विश्वनाथ की दूसरी शादी स्टीफन शॉ से हुई है जो जेविश वॉइस फॉर पीस संगठन के एक्टिव सदस्य हैं. यह संगठन फलस्तीन के अधिकारों के लिए काम करता है. यह संगठन इजरायल के खिलाफ बॉयकॉट, विनिवेश और आर्थिक प्रतिबंधों के समर्थन में आवाज उठाता है.

ये भी पढ़ेंः इस राज्य में 5 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना, सरकार ने लिया फैसला

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़