CBSE 12th Board Exam: पीएम मोदी करेंगे अहम बैठक, केजरीवाल ने फिर की परीक्षा रद्द करने की अपील

पीएम मोदी मंगलवार शाम सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के संबंध में एक अहम बैठक करने वाले हैं. इस फैसले पर देश भर के छात्रों और उनके अभिभावकों की नजरें टिकी हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2021, 04:55 PM IST
CBSE 12th Board Exam: पीएम मोदी करेंगे अहम बैठक, केजरीवाल ने फिर की परीक्षा रद्द करने की अपील

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जायेगा जो विभिन्न राज्यों एवं अन्य पक्षकारों के साथ हुई व्यापक विचार विमर्श के बाद सामने आए थे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी. शिक्षा मंत्रालय ने हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों एवं विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया था. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावडेकर, स्मृति ईरानी आदि ने हिस्सा लिया था.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों एवं अन्य पक्षकारों से परीक्षा को लेकर सुझाव मांगा था. सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि वह इस बारे में अंतिम फैसला तीन जून तक लेगी. उच्चतम न्यायालय इस संबंध में याचिका पर सुनवाई कर रही है.

केजरीवाल ने की परीक्षा रद्द करने की अपील
प्रधानमंत्री की बैठक से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की अपील की. उन्होंने कहा, 12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि बिना वैक्सिनेशन, 12वीं की परीक्षा नहीं होनी चाहिए.  मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए। पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर उनका आंकलन किया जाए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़