मोदी सरकार में तेजी से घटी भारत की गरीबी, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

भारत के लिए राहत भरी खबर आई है. पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की गरीबी तेजी से घटी है. 8 साल में 12.3 प्रतिशत देश की गरीबी घटी है. विश्व बैंक की रिपोर्ट से समझिए पूरा हिसाब-किताब..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2022, 08:53 AM IST
  • पीएम मोदी के कार्यकाल में तेजी से घटी गरीबी
  • विश्व बैंक से आई देश को राहत देने वाली रिपोर्ट
मोदी सरकार में तेजी से घटी भारत की गरीबी, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

नई दिल्ली: किसी भी देश के लिए गरीबी एक बड़ी चुनौती रही है. भारत भी इस चैलेंज का बखूबी सामना कर रहा है, लेकिन विश्व बैंक से आई रिपोर्ट राहत देने वाली है. भारत में आठ साल में गरीबी आधे से भी ज्यादा घटी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार की योजनाओं से हालात बदले हैं. ऐसे में आपको विश्व बैंक की इस रिपोर्ट के बारे में सबकुछ समझाते हैं.

8 साल में 12.3% घटी देश की गरीबी

इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 8 साल में 12.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. 2011 में अति गरीबी दर 22.5 थी. 2015 में ये 19.1 प्रतिशत हो गई. वहीं 2019 में अति गरीबी दर 10 प्रतिशत रह गई. यानी  2011 से 2015 के बीच अति गरीबी दर में 3.4 प्रतिशत की कमी आई. 2015 से 2019 के बीच अति गरीबी दर में 9.1 प्रतिशत की गिरावट आई.

जो 2011-15 के मुकाबले 2.6 गुना अधिक है. रिपोर्ट के मुताबिक 2013-19 के बीच कम जमीन रखने वाले किसानों की आय में भी हर साल 10 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हुई है. बड़ी किसानों की बात करें तो इस अवधि में उनकी आय करीब 2 फीसदी बढ़ी है.

दिहाड़ी मजदूरी में तेजी से बढ़ोतरी

गरीबी में सबसे अधिक कमी 2017-18 के दौरान आई. 2011 से ही दिहाड़ी मजदूरी में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी. इस वजह से गरीबी दर कम हो रही है. गौर करने वाली बात ये कि, शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी तेजी से कम हुई है.

मतलब आपको यहां ये समझना होगा कि वर्ष 2011 की तुलना में यदि 2019 की बात करें तो भारत में गरीबी आधी से ज्यादा कम हुई है, इसमें12.3 प्रतिशत की कमी आई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी का गुणा-गणित

यदि ग्रामीण गरीबी का जिक्र करें तो वर्ष 2011 में 26.3 फीसदी थी, जो 2019 में घटकर 11.6 फीसदी पर आ गई है, जबकि शहरी क्षेत्रों का जिक्र करें तो, वर्ष 2011 में शहरी गरीबी 14.2 फीसदी थी, जो घटकर 2019 में 6.3 फीसदी हो गई.

वर्ल्ड बैंक के वर्किंग पेपर में ये साफ किया गया है कि शहरी और ग्रामीण गरीबी में 2011-2019 के दौरान 14.7 और 7.9 फीसदी अंक की गिरावट आई है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जितनी गरीबी भारत में पिछले एक दशक में कम हुई है, उतना शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा. देश में छोटे किसानों की आय बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें- चाहते हैं भारत न बने इस्लामिक देश, तो हिंदू करें ये काम, यति नरसिंहानंद ने बताया प्लान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़