मेरठ: मेरठ के अतरौली गांव में एक विवाह समारोह में नान रोटी बनाने वक्त उस पर थूकने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. खरखौदा पुलिस के अनुसार, सोमवार को मेरठ के अतरौली गांव के निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी थी. शादी में उन्होंने नान रोटी बनाने का काम हापुड़ के फिरोज नामक युवक को दिया था.
थूकते हुए वीडियो वायरल
शादी में रोटी बनाने के दौरान उस पर कथित रूप से थूकते हुए फिरोज का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नरेश के किसी परिचित को यह वीडियो मिला. जिसके बाद उन्होंने नरेश के मोबाइल पर भी इस वीडियो को भेज दिया.
नरेश ने जैसे ही इस वीडियो क्लिप को देखा तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. नरेश के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद आसपास के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो को लेकर पुलिस का बयान
इस घटना को लेकर खरखौदा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामला मेरठ के अजराड़ा गांव का है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- फोन के कैमरे से पता लगेगा अल्जाइमर और न्यूरोलॉजिकल बीमारी, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा ऐप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.