नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. वहीं बुरे कर्म करने पर दंड भी देते हैं.शनिदेव फिलहाल कुंभ राशि में है और 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं. शनि के चाल बदलने या फिर राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं.यह करीब ढाई वर्ष में एक राशि से दूसरी राशि में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं.शनि के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में उथल-पुथल शुरू होती है।
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि शनि के सीधी चाल में आने से अधिकांश राशियों के लोगों के रुके हुए काम पूरे होने की प्रबल संभावना रहेगी.शनिदेव एक राशि में ढाई साल रहते हैं.कुंभ राशि में उनका प्रवेश करीब 30 साल बाद गत 17 जनवरी 2023 को हुआ था.जबकि कुंभ उनके स्वामित्व वाली ही राशि है.कुंभ शनि की मूल त्रिकोण राशि है.अभी मकर, कुंभ व मीन राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती और कर्क, वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है.जिसके चलते अब 15 नवंबर से शनिदेव के सीधी चाल चलने के बाद मकर, कुंभ व मीन राशि के लोगों को शनि की साढ़े साती एवं कर्क व वृश्चिक राशि के लोगों को शनि की ढैय्या से भी बड़ी राहत मिलेगी.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि शनिदेव अपनी साढ़ेसाती, ढैय्या और अपनी महादशा व अंर्तदशा में व्यक्ति को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं.शनि देव व्यक्ति के कर्मों के आधार पर फल प्रदान करने वाले देवता के रूप में जाने जाते हैं.शनिदेव तुला राशि में उच्च के और मेष राशि में नीच के ग्रह माने जाते हैं.बुध और शुक्र ग्रह के साथ इनकी मित्रता है जबकि सूर्य, चंद्रमा और मंगल ग्रह इनके शत्रु माने जाते हैं.शनिदेव पुष्य, अनुराधा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी हैं.शनि एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के लिए लगभग ढाई वर्षों का समय लगाते हैं.
असर
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि भवन निर्माण, कृषि कार्य, इंजीनियर ,इलेक्ट्रॉनिक, क्रेशर ,मार्बल, लकड़ी ,गैस ठेकेदारी, बिल्डिंग मटेरियल से जुड़े कर्म क्षेत्रों से जुड़े लोगों को शुभ लाभ होने वाला रहेगा.इसके साथ ही जिन जातकों को नई नौकरी की तलाश थी.उनको नई नौकरी की मिलने की संभावनाएं बनेंगी.साथ ही धर्म क्षेत्र का अस्तित्व पूरे विश्व में बढ़ेगा.बीमारियों के इलाज में भी नए-नए आविष्कार होंगे.नई-नई दवाइयां और तकनीक विकसित होगी.पेट से ,हृदय से, तथा कैंसर से जूझ रहे जातकों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.दुर्घटनाएं अप्रिय घटनाएं हिंसा, प्राकृतिक आपदा होने की आशंका.फिल्म एवं राजनीति से दुखद समाचार.वायुयान दुर्घटना होने की संभावना.पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानि राजनीतिक माहौल उच्च होगा.राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे.सत्ता संगठन में बदलाव होंगे.पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जायेगा.आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, वायुयान दुर्घटना, विमान में खराबी, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है.
उपाय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि शिव उपासना और हनुमत उपासना करें.मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें.हनुमान चालीसा एवं शनि चालीसा का पाठ करें.शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान अवश्य करें.गरीब, वृद्ध, असहाय लोगों को भोजन कराएं.पशु पक्षियों के लिए दाने, हरे चारे, पानी की व्यवस्था करें.तेल का दान भी करना चाहिए.तेल दान करने से आपको अपने कष्टों से छुटकारा मिलता है.शनिवार को लोहे से बनी चीजों को दान करना चाहिए.इस दिन लोहे का सामान दान करने से शनि देव शांत होते हैं.लोहा दान देने से शनि की दृष्टि निर्मल होती है.रुद्राक्ष की माला लेकर एक सौ आठ बार ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें, शनिदेव की कृपा बनेगी और कष्ट दूर होंगे.काले कुत्ते को शनिवार के दिन सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं.सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
इन गलतियों को करने से बचें
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि किसी असहाय को बेवजह परेशान नहीं करें.मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल नही करें.कमजोर व्यक्तियों का अपमान न करें.अनैतिक कार्यों से दूर रहें.
मेष राशि
मार्गी शनिदेव का प्रभाव अच्छा रहेगा.आय के साधन में वृद्धि होगी और सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी.संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
वृषभ राशि
मार्गी शनिदेव का प्रभाव मिला-जुला रहेगा.कार्य व्यापार में उन्नति होती रहेगी.शनि देव का मार्गी होना कुल मिलाकर आपके लिए अनुकूल रहेगा.
मिथुन राशि
मार्गी शनि देव का प्रभाव बेहतरीन रहेगा.कार्यों में सफलता अच्छी मिलेगी.अपने पराक्रम के बल पर विषम हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे.धर्म और आध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा.
कर्क राशि
मार्गी शनिदेव का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता विशेष करके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.बीमारियों से घिरे रह सकते है.कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्रका शिकार होने से बचें.
सिंह राशि
मार्गी शनि देव का प्रभाव मिला-जुला रहेगा.वैवाहिक वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा किंतु कार्यक्षेत्र की दृष्टि से समय बेहतर रहेगा.किसी भी तरह के साझा व्यापार करने से परहेज करें.
कन्या राशि
शत्रु परास्त होंगे.कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत है.राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनि देव का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से काम नहीं है.
तुला राशि
शनि देव का मार्गी होना आपके लिए हर तरह के कार्यो में सफलता दिलाएगा.विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो यह समय और भी बेहतर रहेगा.प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी.
वृश्चिक राशि
मकान, जमीन और वाहन का क्रय कर सकते हैं.राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनिदेव का प्रभाव आपके लिए जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा करेगा.पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद भी हल होंगे.
धनु राशि
कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा.राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना बेहतरीन रहेगा. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी.तीर्थ-यात्रा का भी योग बनेगा.
मकर राशि
आपकी आर्थिक मामलों से जुड़ी परेशानियां शनि के मार्गी होने पर दूर होंगी.राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए शनिदेव का मार्गी होना आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा.उधार दिए गए धन के वापस मिलने की उम्मीद है.
कुंभ राशि
आपके लिए शनि का मार्गी होना अच्छा रहेगा.लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी.सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.आपकी राशि में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना स्वयं आपके लिए बेहतरीन सफलता कारक रहेगा.
मीन राशि
आपके लिए शनि का मार्गी होना मिलाजुला साबित हो सकता है.आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहने की आवश्यकता है.कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर भी ही सुलझाएं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.