सावधान, धरती के करीब आ रहा है एक और क्षुद्रग्रह

आधिकारिक तौर पर इस क्षुद्रग्रह का नाम 2011 ES3 है. बताया जा रहा है कि अगले एक दशक तक पृथ्वी के पास से गुजरने वाले क्षुद्रग्रहों में से यह सबसे पास से गुजरेगा. केवल 2032DB नाम का क्षुद्रग्रह इसी दूरी से पृथ्वी के पास से साल 2032 में गुजरेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 31, 2020, 12:10 AM IST
    • इससे पहले यह क्षुद्रग्रह साल 2011 में 13 मार्च को पृथ्वी के सबसे नजदीक से होकर गुजरा था.
    • यह क्षुद्रग्रह 1987 से 8 बार पृथ्वी के करीब से गुजरा है
सावधान, धरती के करीब आ रहा है एक और क्षुद्रग्रह

नई दिल्लीः पिछले दिनों अपने ग्रह की ओर कई क्षुद्र ग्रहों का आना रहा. यह सिलसिला खत्म नहीं हुआ है, बल्कि एक और क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है. बीते दिनों पृथ्वी के सबसे नजदीक से गुजरे क्षुद्रग्रह ने वैज्ञानिकों को डरा दिया था. अब एक बार फिर धरती के निकट से एक क्षुद्रग्रह गुजरने वाला है. 

चंद्रमा-पृथ्वी से भी कम दूरी से गुजरेगा
जानकारी के मुताबिक आधिकारिक तौर पर इस क्षुद्रग्रह का नाम 2011 ES3 है. बताया जा रहा है कि अगले एक दशक तक पृथ्वी के पास से गुजरने वाले क्षुद्रग्रहों में से यह सबसे पास से गुजरेगा. केवल 2032DB नाम का क्षुद्रग्रह इसी दूरी से पृथ्वी के पास से साल 2032 में गुजरेगा. इस बार यह क्षुद्रग्रह चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी से भी कम दूरी से एक सितंबर को गुजरेगा.

अब तक 8 बार पृथ्वी के करीब से गुजरा है
नासा के जेट प्रॉपल्शन लैबोरेटरी ने कहा कि इससे पहले यह क्षुद्रग्रह साल 2011 में 13 मार्च को पृथ्वी के सबसे नजदीक से होकर गुजरा था. उस समय यह पृथ्वी से 4,268,643 किलोमीटर दूर से गुजरा था. इस बार चिंता इस बात को लेकर है कि यह क्षुद्रग्रह धरती से केवल 45,000 मील की दूरी से गुजरेगा.

यह क्षुद्रग्रह 1987 से 8 बार पृथ्वी के करीब से गुजरा है. नासा ने इसे लेकर अनुमान लगाया है कि इस क्षुद्रग्रह की स्‍पीड लगभग 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड है. यह पिंड एकबार पहले भी धरती के बेहद करीब से गुजर चुका है. पिछली बार यह धरती से चार दिनों तक लगातार दिखता रहा था.

कोरोना काल में जम कर बिकी ये दवा

बच्चे ज्यादा देर तक फैलाते हैं कोरोना

 

ट्रेंडिंग न्यूज़