24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से चार पुलिसकर्मियों की हुई मौत

देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप है. एक के बाद एक कोरोना योद्धा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4 पुलिस कर्मियों की मौत कोरोना के कारण हुई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2020, 03:28 PM IST
    • 24 घंटे में 4 पुलिस कर्मियों की मौत
    • महाराष्ट्र में अब तक कुल 68 पुलिसकर्मियों की मौत
24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से चार पुलिसकर्मियों की हुई मौत

मुंबई: देश को इस भीषण महामारी में उन योद्धाओं पर गर्व है जो खुद घरों से बाहर निकलकर अपना कर्त्तव्य निभाते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इनमें पुलिसवालों, डॉक्टरों और नर्सो का योगदान अविस्मरणीय है. कई कोरोना योद्धा लोगों की जान बचाते हुए अपना जीवन संकट में डालने को मजबूर हैं. देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घण्टे में चार पुलिसकर्मियों की जान कोरोना वायरस के कारण चली गयी.

महाराष्ट्र कोरोना योद्धाओं की जिंदगी खतरे में, 68 पुलिसवालों की हुई मौत

आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 30 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले और 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 68 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

क्लिक करें- विकास दुबे पर पुलिस का शिकंजा, करीबी दोस्त दयाशंकर गिरफ्तार

साथ ही उल्लेखनीय है कि 4071 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौट गए. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा पहुंचा 5,205 ऐक्टिव केस 1,070 है.

महाराष्ट्र में दो लाख से अधिक हुए संक्रमित

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 7074 नए मामले सामने आये हैं जो अब-तक एक दिन में सामने आने वाली सबसे बड़ी संख्या है. शुक्रवार को 295 मरीजों की मौत हुई थी. 295 मौतों में पूरे राज्य में पिछले 48 घंटों में कुल 124 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 171 मरीजों की मौतें पहले दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटे में 7074 नए मामले सामने के बाद मरीजों की कुल संख्या 2,00,064 हो गयी है. राज्य में एक्टिव मरीजों की अब तक की कुल संख्या 83,295 है.

ट्रेंडिंग न्यूज़