तेलंगाना में टूटा Covid-19 नियम, ऑटो में रखकर ले गए संक्रमित का शव

अस्पताल की ओर से कहा गया कि मृतक के किसी रिश्तेदार की ओर से ही शव को ऑटो में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में देर लगेगी और वह खुद शव को ले गए. परिवार ने एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2020, 09:48 AM IST
    • तेलंगाना के निजामाबाद शहर में एक कोरोना संक्रमित का शव ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया
    • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर, जांच के आदेश
तेलंगाना में टूटा Covid-19 नियम, ऑटो में रखकर ले गए संक्रमित का शव

हैदराबादः कोरोना का संकट अभी भी दहशत फैला रहा है, लेकिन इसके बावजूद संक्रमितों के शवों के साथ बेदकद्री और अंतिम संस्कार में नियमों के उल्लंघन की घटनाएं कई बार सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिनों पहले एक कोरोना संक्रमित का शव आंध्रप्रदेश में जेसीबी से ले जाया गया था. एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली तस्वीर तेलंगाना से सामने आई है. 

वायरल हो रही है तस्वीर
दरअसल तेलंगाना के निजामाबाद शहर में एक कोरोना संक्रमित का शव ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया. अब इसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. जहां एक तरफ लोगों ने इसे खुला उल्लंघन बताया वहीं इस घटना के जांच के आदेश प्रशासन ने दिए हैं.  

सुरक्षा उपाय भी नहीं किए गए
अस्पताल की ओर से कहा गया कि मृतक के किसी रिश्तेदार की ओर से ही शव को ऑटो में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में देर लगेगी और वह खुद शव को ले गए. परिवार ने एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया. ऑटो के बीच में शव को जिस तरह रखकर ले जाया गया वह खतरनाक है.

ऑटो में शव इस तरह रखा हुआ है कि वह दोनों साइड से बाहर निकल रहा है. ऑटो चालक ने  मास्क तो लगाया हुआ था लेकिन पीपीई किट नहीं पहनी थी. जबकि ऐसी स्थिति में पीपीई किट पहनना अनिवार्य है. 

जांच के आदेश दिए
अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अस्तपाल में मात्र एक एंबुलेंस है. कहा गया कि अस्पताल में एक साथ तीन मरीजों की मौत हो गई थी ऐसे में एक शव को ऑटो में भेजना पड़ा. वहीं मामला सामने आने के बाद अब जिला कलेक्टर सी नारायण रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इस घटना की जांच का आदेश दिया है. 

मुरादाबाद की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों ने पीटकर किया घायल

अमिताभ और रेखा का कोरोना कनेक्शन!

ट्रेंडिंग न्यूज़