नई दिल्ली: क्या पेट के कीड़े मारने वाली दवा से कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है? क्या ऐसी कोई दवा जानलेवा वायरस के खिलाफ सबसे असरदायक हथियार साबित हो सकती है? कोरोना वायरस पर की गई-नई रिसर्च इसी ओर इशारा कर रही है.
कोरोना की कारगर दवा खोजने का दावा!
डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक ऐसी ही दवा का इस्तेमाल किया जिसके परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे. एक बड़ी राहत की बात ये भी है कि ये दवा भारत में भी आसानी से उपलब्ध है.
आईवरमैक्टीन करेगी 'कोरोना के कहर' का अंत!
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में रिसर्च जारी है, कई देशों के डॉक्टर और वैज्ञानिक इस जानलेवा बीमारी की दवा या वैक्सीन बनाने के काम में जी-जीन से जुटे हैं. इस बीच डॉक्टरो ने कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे असरदायक दवा को खोजने का दावा किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आईवरमैक्टीन (Ivermectin) नाम की इस दवा का इस्तेमाल पेट के कीड़े मारने के लिए किया जाता रहा है लेकिन कोरोना के इलाज में इस दवा के नतीजे दुनिया भर के लिए राहत की खबर लेकर आए हैं।
कीड़े मारने की दवा से कोरोना का इलाज!
आस्ट्रेलिया के मोनाश यूनिवर्सिटी और विक्टोरियन इनफेक्शियस डिजीज रेफरेंस लैब (VIDRL) में एक लैब स्टडी की गई, जिसमें ये जानकारी सामने निकल कर आई कि इस दवा से 48 घंटे के भीतर वायरस को खात्म कर देने की क्षमता है.
इस लैब स्टडी में ये बात भी निकलकर सामने आई कि इस दवा यानी Ivermectin से कोरोनावायरस का RNA 93 पर्सेंट कमजोर पड़ जाता है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि इसलिए नहीं हो पाई है क्योंकि इस स्टडी में इंसानों पर आजमा कर दवा के इस असर की पुष्टि करने के लिए नहीं देखा गया है. लेकिन बांग्लादेश के एक प्राइवेट अस्पताल से जो जानकारी सामने आई वो किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.
इस निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने आईवरमैक्टीन की दवा के साथ एक एंटीबायोटिक दवा डॉक्सीसाइक्लिन देकर कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 60 मरीजों को ठीक कर दिया. डॉक्टरों के दावे के अनुसार हुआ यूं कि मरीजों को इस दवा दिया गया, जिसके करीब 72 घंटे बाद सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो नतीजें नेगेटिव आ गए. कोरोना संक्रमित मरीज़ों पर इस दवा के नतीजे बड़ी राहत लेकर आए हैं.
कोरोना काल में आईवरमैक्टीन दवा ने उम्मीद की एक किरण जरूर दिखायी है. जिसके बाद हिन्दुस्तान के केरल, यूपी के कानपुर और दिल्ली के भी कई अस्पतालों में अब इस दवा Ivermectin का इस्तेमाल कोरोना मरीजों को देकर किया जा रहा है. खुशखबरी ये है कि इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं. यानी ये अगर पूरी तरह कारगर साबित हो गई तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड की नाकामी के बाद थाईलैंड में नया
दरअसल, ये दवा आईवरमैक्टिन (Ivermectin) इम्युनिटी बढ़ाने वाली माइक्रो बायल दवा के रूप में जानी जाती है. हालांकि इसके चमत्कारी दवा साबित होने के लिए निश्चित तौर पर एक बड़े ट्रायल की जरुरत होगी. खास बात तो ये है कि इस सवा से किसी खास तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं है और ये बेहद सस्ती है. जो कोरोना काल में हर किसी के लिए उम्मीद की नई किरण है.
इसे भी पढ़ें: धमकी देकर नन्हे ताइवान पर कब्जा करने की फिराक में है चीन
इसे भी पढ़ें: 1970 में आया भोला और 1999 में आए तूफान रहे बेहद खतरनाक, कई तूफानों ने मचाई तबाही