नए साल में PM Modi वाराणसी को देंगे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की सौगात, जानिए खासियत

कन्वेंशन सेंटर आध्यात्मिक बनारस में संस्कृति और आधुनिकता की धरोहर को संभालने वाला केंद्र बनेगा. 186 करोड़ की लागत से तैयार इस हाइटेक कन्वेंशन सेंटर में देश-विदेश के सैलानी गीत, संगीत, नाटक और प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकेंगे. तीन एकड़ में तैयार यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2020, 02:24 PM IST
  • इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
  • कन्वेंशन सेंटर की कुर्सियां वियतनाम से मंगाई गई हैं.
  • 150 लोगों की क्षमता वाले दो कॉन्फ्रेंस हॉल भी यहां बने हैं.
नए साल में PM Modi वाराणसी को देंगे  रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की सौगात, जानिए खासियत

वाराणसीः आने वाले नए साल के मौके पर PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र को एक बेमिसाल सौगात देने जा रहे हैं. यह सौगात है रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, जो कि एक तरफ तो भवन शिल्प के बेजोड़ नमूने के तौर पर सामने आएगा तो दूसरी तरफ इसकी बुलंद इमारत भारत-जापान की तकनीकि दोस्ती की मिसाल बनेगी. साल 2015 में इस कन्वेंशन सेंटर की नींव पड़ी थी जो कि अब बनकर तैयार है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. 

108 रुद्राक्ष देंगे आध्यात्मिक दृढ़ता
जानकारी के मुताबिक, देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में भारत-जापान दोस्ती की मिसाल 'रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर' बनकर तैयार है. जापान के सहयोग से वाराणसी में बनने वाले इस कन्वेंशन सेंटर का 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है.

इसके नाम में रुद्राक्ष के मुताबिक ही यहां 108 बड़े और आकर्षक कृत्रिम रुद्राक्ष लगाए गए हैं, जो इसे आध्यात्मिक स्वरूप दृढ़ता प्रदान करेंगे. सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमिनियम के लगे ये बड़े रुद्राक्ष इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. 

यह होगा लाभ
कन्वेंशन सेंटर आध्यात्मिक बनारस में संस्कृति और आधुनिकता की धरोहर को संभालने वाला केंद्र बनेगा. 186 करोड़ की लागत से तैयार इस हाइटेक कन्वेंशन सेंटर में देश-विदेश के सैलानी गीत, संगीत, नाटक और प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकेंगे. तीन एकड़ में तैयार यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है.

इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 
कन्वेंशन सेंटर की कुर्सियां वियतनाम से मंगाई गई हैं. 150 लोगों की क्षमता वाले दो कॉन्फ्रेंस हॉल भी यहां बने हैं. दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सेंटर के दोनों मुख्य दरवाजों पर 6-6 व्हील चेयर भी मिलेंगे. इसके बेसमेंट में 120 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. 

साल 2015 में हुई थी निर्माण की शुरुआत
भारत-जापान दोस्ती की मिसाल इस हाइटेक कन्वेंशन सेंटर की नींव साल 2015 में पड़ी थी. उस वक्त पीएम मोदी जापान के पीएम शिंजो अबे के साथ वाराणसी आए थे. इसी दौरान दोनों पीएम के बीच इस कन्वेंशन सेंटर को लेकर चर्चा हुई थी.

रुद्राक्ष को तैयार करने का पूरा काम जापान की फुजिता कॉरपोरेशन कंपनी कर रही है. निर्माण के अलावा इसका डिजाइन भी जापान के ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल ने किया है. 

यह भी पढ़िएः Lockdown से पर्यावरण को हुआ लाभ, कार्बन उत्सर्जन में आई 7 फीसदी की कमी 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़