भारत ने फिर दिया चीन को आठ सौ करोड़ का झटका

चीन को तो हलाल करेगा भारत, लेकिन वो बाद की बात होगी. अभी भारत चीन को झटका दे रहा है और भारत का हालिया झटका चीन को आठ सौ करोड़ का पड़ा है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2020, 11:45 PM IST
    • चीनी कंपनियों पर मोदी सरकार हुई सख्त
    • एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से दोनो चीनी कंपनियों को किया बाहर
    • नई कम्पनी को मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट
भारत ने फिर दिया चीन को आठ सौ करोड़ का झटका

नई दिल्ली.  भारत में दो मोर्चों पर चीन का विरोध जोरों शोरों पर चल रहा है. एक तो भारत की जनता चीन और चीन के सामान का विरोध कर रही है दूसरे मोर्चे भर पर मोदी सरकार चीन को लगातार झटके दे रही है. चीन को अब दिया गया है एक और झटका जो लगायेगा चीन को 800 करोड़ का चूना.

 

मोदी सरकार हुई सख्त

ये तो होना ही था और ये चीन को भी पता नहीं था लेकिन फिर भी चीन ने सीमा पर भारत को आंखें दिखाने की जुर्रत की. इसकी वजह ये भी है कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने चीन को इतना चारा डाला है कि चीन की आदत पड़ गई है कि भारत को घुड़कियाँ भी दो और भारत के भीतर घुस कर कमाई भी करो. पर मोदी राज में अब ऐसा नहीं होने वाला है. 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद आरएसएस ने कहा था कि नई सरकार चीन का तुष्टिकरण नहीं करेगी बल्कि उसके साथ सख्ती से पेश आएगी.

एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से किया बाहर 

अब गलवान घाटी में सीमा विवाद के दौर में भारत ने चीन को एक और झटका दे दिया है. भारत सरकार ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अहम प्रोजेक्ट से दो चीनी कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस आठ सौ करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट को इन दोनों चीनी कंपनियों से छीन लिया गया है और यह कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है.

नई कम्पनी को मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट 

दोनों चीनी कं​पनियों को हाइवे प्रोजेक्ट से जुड़े भारत सरकार के अधिकारियों ने लेटर ऑफ अवॉर्ड देने से मना कर दिया है. यह कॉन्ट्रैक्ट अब उस कम्पनी को दिया जाएगा जिसने दूसरे सबसे कम रेट पर हाइवे के निर्माण की बोली लगाई थी.

ये भी पढ़ें. चीनी ड्रैगन का पंजा और भारत पर जहरीली नजर

ट्रेंडिंग न्यूज़