नई दिल्ली. विराट कोहली क्रिकेट की वो प्रतिभा हैं जिन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भुलवा दिया. देश के क्रिकेट स्तर को आसमानी बनाने वाले इस खिलाड़ी के लिए RCB की कप्तानी इतना बड़ा मसला नहीं है किन्तु इस मसले के पीछे उनका अपमान नहीं होना चाहिए. रहा इस सवाल का जवाब तो इसका जवाब ये है कि आईपीएल पैसों का खेल ज्यादा है, प्रतिभा का कम. इसलिए विराट कोहली को सम्मान सहित स्वयं ही इस पद को छोड़ देना चाहिए और देश की क्रिकेट टीम की कप्तानी पर ध्यान देना चाहिए.
खिताब नहीं जीत पाई है आईपीएल में
ये विवाद इसलिए पैदा हुआ है क्योंकि आरसीबी अब तक इस खिताब को इतने सालों में अब तक इस खिताब को जीत नहीं पाई है. इस बार बीते शुक्रवार को आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से हारकर RCB का बाहर हो जाना इस विवाद की वजह बन गया. सवाल ये पैदा हुआ कि यदि इतने मौके देने पर भी कप्तान कोहली टीम को खिताब नहीं दिला पाए, तो अब किसी और खिलाड़ी को RCB की बागडोर देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें. 2020 के आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद भावुकता भरी पोस्ट लिखी विराट कोहली ने
विवाद पैदा किया गंभीर ने
ये विवाद गौतम गंभीर की बात से पैदा हुआ. अपनी कप्तानी में टीम को दो बार आईपीएल जिता चुके गौतम गंभीर अब क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं किन्तु क्रिकेट से उनका जुड़ाव जीवन भर का है. वर्तमान में बीजेपी के दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर की वैसे भी विराट कोहली से नहीं बनती है. एक बार दोनों खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान में हुई जोरदार तूतू-मैंमैं ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें. ट्रम्प-बाइडेन फिर आमने-सामने: ''दम है तो मुझसे चाभियां ले कर दिखाओ’’
सहवाग ने दिया जवाब
गंभीर की इस सलाह को कि अब RCB की कप्तानी किसी और खिलाड़ी को सौंपनी चाहिए जो टीम को खिताब दिला सके, दुनिया के मशहूर तूफानी बल्लेबाज़ों में शुमार वीरेंद्र सहवाग ने इसका जवाब दिया. सहवाग ने गंभीर की बात से असहमति जताते हुए कहा कि विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार एक और निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान बने रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें. पुतिन की प्रेमिका: रूस की फैमिली नंबर वन की थलाइवा का नाम है कबाइवा
दी सही सलाह सहवाग ने
सहवाग ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि जब विराट भारतीय टीम के कप्तान होते हैं तो चाहे टेस्ट मैच हो या एक दिवसीय मैच या फिर कोई टीट्वेंटी मैच - कोहली सभी में टीम को जिताते हैं. किन्तु जब वे आरसीबी के कप्तान होते हैं तो टीम नहीं जीत पाती -इसकी वजह वो टीम है जो उनको मिली है. इसलिए आरसीबी के प्रबंधन को टीम बदलने की सोचनी चाहिए, कप्तान बदलने की नहीं.
Bihar Election: महागठबंधन हुआ धराशायी, फिर से नितीश की सरकार आई
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234