नई दिल्ली. रोशनी नाडर को अब तीनो संज्ञायें दी जा सकती हैं - भारत की सबसे धनी महिला भी और शिव नाडार की बेटी की भी और जो टैग उनके नाम के साथ अब जुड़ा है वो कहीं ऊपर है - वे अब टीम एचसीएल की नई कप्तान हैं और यह नई पारी उनके लिये गौरव का विषय भी है और चुनौती का भी.
शुक्रवार को संभाला चेयरपर्सन का दायित्व
आज सत्रह जुलाई शुक्रवार को एचसीएल टेक को अपनी नई चेयरपर्सन मिली है. इस कुर्सी पर बैठते ही आज रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे धनी महिला बन गई हैं. नोएडा स्थित मुख्यालय अर्थात आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज़ के मुख्य कार्यालय ने आज मीडिया के साथ यह जानकारी साझा की.
38 वर्षीया बेटी संभालेंगी पिता की विरासत
भारत के आईटी दिग्गज शिव नाडर की पुत्री रोशनी नाडर मल्होत्रा की आयु केवल 38 वर्ष है और अब वे अपने कंधों पर अपने पिता शिव नाडर की कंपनी का दायित्व सम्हाल रही हैं. अब कंपनी को और भी आसमानी बनाने की चुनौती ही उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है. कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव नाडर ने अध्यक्ष पद की भूमिका से हट कर बिटिया की ताजपोशी कर दी है.
गैर-कार्यकारी निदेशक बनीं रोशनी
एचसीएल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तत्काल प्रभाव से अब रोशनी नाडर मल्होत्रा शिव नाडर के स्थान पर गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त हो गई हैं. साथ ही कंपनी ने अपनी नई गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड और कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है. पूर्व अध्यक्ष शिव नाडर ने पद से हटने की इच्छा व्यक्त कर इस परिवर्तन की भूमिका बना दी थी किन्तु अब वे कंपनी के एमडी के तौर पर कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी का दायित्व वहन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें. - भारत की कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में साइड इफेक्ट नहीं